उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा आया सामने,ट्रक इनोवा की टक्कर में इनोवा कार के उड़े परखच्चे, छ छात्र छात्राओं की मौके पर मौत एक घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद पूरा उत्तराखंड जहां दहल गया था, वही एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें 6 छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिसका देहरादून में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क हादसा देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी के पास ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर के रूप में सामने आया है।हादसा इतना भीषण था की इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में छह छात्र छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. साथ ही हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. बताया जा है कि इनोवा कार सवार सभी छात्र थे।

जानकारी के अनुसार बीते देर रात को इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक अपने घर जा रहे थे,उसी दौरान ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को कार से निकाल कर दून हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया में पुलिस द्वारा मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका टनकपुर प्रशासन के अनवरत प्रयासों से डेंगू का आंकड़ा शून्य की ओर ,ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में नालियों की तली झाड़ सफाई,दवाओं का अनवरत छिड़काव व बेहतर सफाई व्यवस्था के बूते संक्रमण मुक्त पालिका क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर नगर पालिका टनकपुर

हादसे में मृतक छात्र छात्राओं की सूची

19 वर्षीय गुनीत निवासी लोक जीएमएस रोड।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 1378 लाख की 3 योजनाओं का किया लोकार्पण किया,खेल के क्षेत्र में हरिद्वार को दी बड़ी सौगात,

23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून,मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश।

23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी आनंद चौक तिलक रोड।

यह भी पढ़ें 👉  20 हज़ार के ईनामी हिस्ट्रिसिटर नरी चंद को खटीमा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,वर्ष 2022 से चल रहा था फरार,आरोपी पर कोतवाली में दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे

24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालिदास रोड।

20 वर्षीय कामाक्षी कावली रोड।

24 वर्षीय ऋषभ जैन निवासी राजपुर रोड।

वहीं दुर्घटना में 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल, निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड घायल हुआ हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. साथ ही ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page