
खटीमा(उधम सिंह नगर)- 5वीं राज्य स्तरीय वूमेन कैटिगरी के अंतर्गत ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा की छात्रा अंशिका ओझा ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल , नीतू चंद ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल व जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल साथ ही कनक चंद ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में ब्रोंज मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में विवि परिसर के स्टीवेंसन स्टेडियम में जिला एथलेटिक संघ की ओर से छात्रों व छात्राओं के लिए एथलेटिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल व दो ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं व विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रतिभा कभी पर्याप्त नहीं होती। कुछ अपवादों को छोड़कर, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सबसे कठिन परिश्रम करने वाले होते हैं।खेल आपको चरित्र सिखाता है, यह आपको नियमों के अनुसार खेलना सिखाता है, यह आपको यह जानना सिखाता है कि जीतना और हारना कैसा लगता है। उन्होंने कहा कि
जब आप प्रतिस्पर्धा कर रहे हों तो आपको आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, परविंदर खाती, दया किशन पंत, मनीष कुंवर, कमल इकराल, हरीश भट्ट,एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, गिरीश जोशी, ललित मोहन कापड़ी, करम सिंह ज्याला,श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा भट्ट, व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






