बनबसा के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु ऑपरेशन मुक्ति अभियान जारी,स्कूली बच्चो संग निकाली बनबसा नगर में जन जागरूकता रैली

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
ऑपरेशन मुक्ति अभियान को लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा ने स्कूली बच्चो संग बनबसा नगर में निकाली जन जागरूकता रैली

बनबसा(उत्तराखंड) – चंपावत जिले के बनबसा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे भिक्षावृत्ति रोकथाम ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चो के संग बनबसा नगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई।इस अवसर पर रैली के माध्यम से आम जन को भिक्षावृत्ति के खात्मे हेतु जागरूक किया गया।साथ ही स्कूली बच्चो ने भिक्षा नही शिक्षा के नारे के साथ पूरे बनबसा नगर में जन जागरूकता रैली निकाली।

हम आपको बता दे की उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश भर में जहां भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी अभियान को लेकर चंपावत जिले के विभिन्न स्थानों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा द्वारा भिक्षा नही शिक्षा दो के मूल मंत्र के साथ जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के इंचार्ज शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में समस्त स्टाफ लगातार पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से जिले भर में भिक्षावृत्ति रोकथाम को जन जागरूकता अभियान चला रहे है।इसी क्रम में मंगलवार को बनबसा नगर में स्कूली बच्चों के साथ भिक्षावृत्ति रोकथाम को बनबसा नगर में विशाल रैली निकाली गई।जिसमे स्कूली बच्चों व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के स्टाफ द्वारा जनजागरुक रैली में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत बनबसा नगर के सभी मार्गो पर स्कूली बच्चो के साथ जन जागरूकता रैली को निकाला। वही इस अभियान को लेकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में कार्यरत गणेश बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीजीपी अशोक कुमार के आदेशों के क्रम में चंपावत जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को लेकर, उन्हें चिन्हित कर शिक्षा से जोड़ने को पूरे चंपावत जिले में अभियान चलाया जा रहा है।भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चो को भी जल्द भिक्षा रूपी दलदल से बाहर निकाल स्कूलों में बच्चो के प्रवेश करा उन्हे निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।ताकि उनका भविष्य उल्ल्वल हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,

इस अभियान के माध्यम से पुलिस महकमा भिक्षावृत्ति से गरीब बच्चो को मुक्त करा उनके जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाने का प्रयास कर रहा है। ताकि भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे की शिक्षा प्राप्त कर समाज की मूल धारा से जुड़ सकें।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के इस जन जागरूकता रैली में सेल के प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट, राजेंद्र भट्ट ,सुभाष पांडे मनोज कुमार ,जगदीश चंद्र सहित स्थानीय स्कूलों के बच्चो ने शिरकत की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles