बनबसा के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु ऑपरेशन मुक्ति अभियान जारी,स्कूली बच्चो संग निकाली बनबसा नगर में जन जागरूकता रैली

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
ऑपरेशन मुक्ति अभियान को लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा ने स्कूली बच्चो संग बनबसा नगर में निकाली जन जागरूकता रैली

बनबसा(उत्तराखंड) – चंपावत जिले के बनबसा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे भिक्षावृत्ति रोकथाम ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चो के संग बनबसा नगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई।इस अवसर पर रैली के माध्यम से आम जन को भिक्षावृत्ति के खात्मे हेतु जागरूक किया गया।साथ ही स्कूली बच्चो ने भिक्षा नही शिक्षा के नारे के साथ पूरे बनबसा नगर में जन जागरूकता रैली निकाली।

Advertisement

हम आपको बता दे की उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश भर में जहां भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी अभियान को लेकर चंपावत जिले के विभिन्न स्थानों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा द्वारा भिक्षा नही शिक्षा दो के मूल मंत्र के साथ जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के इंचार्ज शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में समस्त स्टाफ लगातार पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से जिले भर में भिक्षावृत्ति रोकथाम को जन जागरूकता अभियान चला रहे है।इसी क्रम में मंगलवार को बनबसा नगर में स्कूली बच्चों के साथ भिक्षावृत्ति रोकथाम को बनबसा नगर में विशाल रैली निकाली गई।जिसमे स्कूली बच्चों व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के स्टाफ द्वारा जनजागरुक रैली में प्रतिभाग किया गया।

Advertisement

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत बनबसा नगर के सभी मार्गो पर स्कूली बच्चो के साथ जन जागरूकता रैली को निकाला। वही इस अभियान को लेकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में कार्यरत गणेश बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीजीपी अशोक कुमार के आदेशों के क्रम में चंपावत जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को लेकर, उन्हें चिन्हित कर शिक्षा से जोड़ने को पूरे चंपावत जिले में अभियान चलाया जा रहा है।भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चो को भी जल्द भिक्षा रूपी दलदल से बाहर निकाल स्कूलों में बच्चो के प्रवेश करा उन्हे निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।ताकि उनका भविष्य उल्ल्वल हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

इस अभियान के माध्यम से पुलिस महकमा भिक्षावृत्ति से गरीब बच्चो को मुक्त करा उनके जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाने का प्रयास कर रहा है। ताकि भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे की शिक्षा प्राप्त कर समाज की मूल धारा से जुड़ सकें।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के इस जन जागरूकता रैली में सेल के प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट, राजेंद्र भट्ट ,सुभाष पांडे मनोज कुमार ,जगदीश चंद्र सहित स्थानीय स्कूलों के बच्चो ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *