जिपं अध्यक्षा पति प्रकाश राय को मिली न्यायालय से अग्रिम जमानत,डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने बैठक कर घटना की कड़े शब्दों में की निंदा तथा अभियंताओं ने की सुरक्षा की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- जिला पंचायत अध्यक्ष के ठेकेदार पति प्रकाश राय को आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से अग्रिम जमानत मिलने से उन्हें काफी राहत मिल गई है। उधर आज डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अभियंता शिवाकर चौरसिया के साथ हुई मारपीट एवं दुर्व्यवहार के मामले को लेकर लोनिवि के अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं ठेकेदार को काली सूची में शामिल करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

महासंघ के अध्यक्ष गोपाल राम कालाकोटी की अध्यक्षता एवं मनोज ओली के संचालन में हुई बैठक में घटना के प्रत्यक्षदर्शी सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी ने घटना का पूरा विवरण सुनाया और कहा इस घटना से सभी अभियंता अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आज बैठक में आगे की कार्यवाही का निर्णय अधिशासी अभियंता संजय चौहान के देहरादून से लौटने एवं पीड़ीत अभियंता शिवाकर चौरसिया के भावी कदम पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

उधर घटना की विवेचना कर रहे पुलिस के एसआई हरीश प्रसाद के अनुसार घटना से जुड़े सभी फुटेज कब्जे में लेकर उन्हें परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा अभी तक की गई जांच में आरोपियों पर अपहरण का प्रयास आदि आरोप सही नहीं पाए गए, जिसके कारण आरोपी पर लगाई गई आईपीसी की धारा 365 व 511 को हटा दिया गया, जो आरोपी की अग्रिम जमानत मिलने का मुख्य आधार बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

अब आरोपी पर आईपीसी की धारा 323, 354, 504 व 506 के तहत ही मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के विभिन्न पहलुओं की बारीकी के साथ जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles