आर्मी इंटेलिजेंस व शाहजहाँपुर पुलिस,एसओजी को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता,सेना में भर्ती के नाम पर वसूली करने वाले पांच गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

शाहजहाँपुर(उत्तर प्रदेश)- बरेली मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम की सटीक जानकारी व शाहजंहापुर पुलिस व एसओजी के साथ चलाये गए संयुक्त अभियान में सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओ से पैसा ऐंठने वाले गेंग का खुलासा हुआ है।शाहजंहापुर पुलिस ने पांच लोगों को फर्जी दस्तावेज,विभिन्न कार्यालयों की मोहरों व नगदी बरामद की है।पकड़े गए पांचों आरोपी शाहजहांपुर के मोहल्ला चरनदास कालौनी में किराए के मकान पर रह रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: दिल्ली में आयोजित उत्तरी भारत विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभा का मनवाया लोहा,डायनेस्टी के छात्र अब कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगो मे सुरेश सोम निवासी जनपद मेरठ,हुकुम सिंह निवासी गाजियाबाद,परमवीर सिंह निवासी गाजियाबाद,मुकेश कुमार निवासी हापुड़ व आरक्षी मनवीर सिंह निवासी शाहजहांपुर अभियुक्तों के खिलाफ थाना बंडा शाहजहांपुर में धारा 419,420,467,468,471,120-बी 7/8 भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जहां सेना भर्ती में दौड़ निकालने वाले अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर शेष भर्ती प्रक्रिया में पास कराने के नाम पर उनसे पैसा लेते है।साथ ही उनके कूटरचित दस्तावेजों के सहारे भर्ती होने में मदद भी की जाती है।वही उनका विभिन्न थानों में चरित्र सत्यापन का कार्य भी उन्ही के द्वारा कराया जाता है।आरोपी विभिन्न सेना भर्ती केंद्रों में भर्ती कराने के नाम पर सक्रिय रहते है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साधली, बडा़ेदरा, गुजरात में सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

वही इस पूरे अभियान में जहां बरेली के सेना इंटेलिजेंस की अहम भूमिका रही।वही मिलेट्री इंटेलिजेंस ने इस मामले में अहम सुराख मिलने के बाद सटीक सूचना के आधार पर शाहजहांपुर पुलिस व एसओजी के साथ संयुक्त अभियान में सेना में फर्जी दस्तावेजों के सहारे भर्ती कराने वाले गेंग का भंडाफोड़ किया है।वही इस प्रकरण में शाहजहांपुर पुलिस की त्वरित सक्रियता के चलते पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ पाए।जो कि लंबे समय से सेना भर्ती कराने का गौरखधंधा चला रहे थे।

[smartslider3 slider=”2″]
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: दिल्ली में आयोजित उत्तरी भारत विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभा का मनवाया लोहा,डायनेस्टी के छात्र अब कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles