हल्द्वानी दौरे पर पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने की फिर बड़ी घोषणा,उत्तराखण्ड में चुनाव जीतने पर बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 5 हजार भत्ता देगी आप सरकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखण्ड के अपने प्रस्तावित दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारों को लेकर हल्द्वानी में बड़ा ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम कॉलेज ने चलाया “1 तिरंगा 1 पौधा” मिशन, केआईटीएम के छात्र छात्राओं ने मुफ्त वितरित किए बीजयुक्त तिरंगे,देश भक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो प्रत्येक बेरोजगार को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय उद्योगों में 80% स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व हेड कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित,

इसके साथ ही केजरीवाल ने सरकार बनने के 6 महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल की घोषणाओं ने एक बार फिर सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।देखना होगा कि पहले दौरे में तीन सौ यूनिट फ्री देने की घोषणा के बाद अब केजरीवाल के बेरोजगारों को लेकर की गई बड़ी घोषणा के बाद भाजपा व कांग्रेस अब क्या कदम उठाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles