हंस फाउंडेशन प्रतिनिधि के रूप में समाजसेवी अनिल चौधरी “पिंकी” पहुंचे चम्पावत जिले के दूरस्थ गांव डांडा ककनई,स्थानीय लोगो को संस्था की ओर से कान की मशीन का किया वितरण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
हंस फाउंडेशन द्वारा डांडा ककनई में किया गया कान की मशीन का वितरण

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले में हंस फाउंडेशन के द्वारा जहां लगातार सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम किया जा रहा है वह एक बार फिर जिले के दूरस्थ इलाके के लोगों के लिए हंस फाउंडेशन ने बेहतरीन कार्य किया है। हंस फाउंडेशन संस्था के चंपावत प्रतिनिधि समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी ने संस्था के निर्देशों पर चंपावत जिले के दूरस्थ डांडा ककनई इलाके में पहुंचकर स्थानीय बुजुर्ग लोगों को कान की मशीनों का वितरण किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा के बेलबंदगोठ में विगत चार पीढ़ियों से बसे लोगो को कैनाल विभाग ने हटने का दिया नोटिस,स्थानीय लोगो में मचा हड़कंप,स्थानीय बस्ती वासियों ने सीएम धामी से लगाई मदद की गुहार

गौरतलब है कि बीते कोरोना काल से ही हंस फाऊंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी और हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशों पर टनकपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी द्वारा चंपावत जिले में लगातार संस्था के द्वारा जन हितार्थ कार्यों को करवाया जा रहा है।इसके चाहे कोरोना काल में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को जीवन उपयोगी उपकरणों का वितरण हो,जिला अस्पताल में लाखो के मेडिकल उपकरणों का वितरण हो या सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगवाए जाने के कार्य ही।हंस फाउंडेशन लगातार चम्पावत जिले में बेहतरीन कार्य कर रही है।उसी कड़ी में संस्था के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी के माध्यम से
जिले के दूरस्थ गांव डांडा ककनई के जगत राम, तेज राम, श्रीमती हीरा देवी,पूरन सिंह, होशियार सिंह, नारायण सिंह आदि लोगो को निःशुल्क कान की मशीन दी गई।

Advertisement

मशीन वितरण कार्यक्रम में पवन महर , सुभाष चंद, केदार सिंह, नितेश भट्ट, गोविंद राम आदि लोग उपस्थित रहे।वही संस्था प्रतिनिधि अनिल चौधरी पिंकी ने आगे भी हंस फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंत लोगो को मेडिकल उपकरण वितरण सहित सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *