मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 16 सितंबर को प्रदेश के पांच जिलों में स्कूल रहेंगे बंद,पांचों जिलों के जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश किए जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रदेश के पांच जिलों में जिलाधिकारियों ने स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, ज़िला प्रशासन अल्मोड़ा ज़िला प्रशासन नैनीताल, ज़िला प्रशासन चंपावत, ज़िला प्रशासन पिथौरागढ़ ने कल 16 सितंबर को जनपद भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

मौसम विभाग के इन जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है।डीएम नैनीताल ने एसडीआरएफ पुलिस, क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिये है। साथ ही आम जन से अपील करते हुए उन्होंने कहा की नदी, नाले और गदेरे की तरफ अनावश्यक रूप से कोई भी ना जाए, प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।

Advertisement

वही मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र को 16 सितंबर को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम के आदेशों के बाद समस्त कार्मिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *