जिलाधिकारी के आदेशानुसार टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में चलाया गया विशेष सफाई अभियान,डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से निजात हेतु फॉगिंग व विभिन्न वार्डो में हुआ दवा का छिड़काव,आगामी मानसून के मद्देनजर नालों व नालियों की हो रही तली झाड़ सफाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नगर पालिका प्रशासक आकाश जोशी व अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में चला विशेष सफाई अभियान

टनकपुर(चंपावत)- नगर पालिका टनकपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे के आदेश अनुसार नगर पालिका टनकपुर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका के प्रशासक टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में इस विशेष सफाई अभियान को चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

नगर पालिका क्षेत्र में चलाए गए इस विशेष सफाई अभियान में पालिका कर्मचारी, पर्यावरण मित्रों के द्वारा के द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बंद करने व डेंगू और मलेरिया जैसी संग्रह बीमारियों से स्थानीय जनता को बचाव हेतु दवाओं का छिड़काव कार्यक्रम चलाया गया।

विशेष सफाई अभियान के कार्यक्रम के विषय में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि नगर पालिका टनकपुर परिक्षेत्र में डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से आम जनता को बचाने हेतु जहां समय-समय पर दवाओं का छिड़काव किया जाता रहा है। वही शुक्रवार को भी विशेष सफाई अभियान के तहत नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में ब्लीचिंग पाउडर,कीट नाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग कार्य वृहद स्तर पर करवाया गया है। इसके अलावा आगामी मानसून को देखते हुए नगरी क्षेत्र के सभी नालों व नालियों की तली झाड़ सफाई को भी करवाया जा रहा है। उक्त अभियान हेतु सभी वार्डों में पर्यावरण मित्रों की ड्यूटी लगाई गई है।साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर विशेष सफाई अभियान के इन कार्यों बेहतर तरीके से करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

इस अभियान में नगर पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा,वरिष्ट लिपिक बसंत राज चंद, हेमंत टंडन,अनुराधा यादव,प्रिया बिष्ट,प्रकाश नेगी ,नीरज सिंह सहित पर्यावरण मित्र व अन्य कर्मचारी गणों की सहभागिता रही।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles