खटीमा-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने पकड़ा लाखों का चाइनीज सामान, तस्कर भागने में रहे कामयाब

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगी भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने वीरवार की सुबह तस्करो द्वारा भारत लाये जा रहे चाइनीस सामान से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए माल की कीमत एसएसबी के द्वारा नो लाख पच्चीस हजार के लगभग आंकी गयी है। वही एसएसबी ने पकड़े गए माल को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।

गौरतलब है लॉक डॉउन के बाद से ही भारत नेपाल सीमा के सील होने के बावजूद तस्करों द्वारा तस्करी के काम को अंजाम दिए जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। वही बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा तस्करों पर लगाम लगाने के लिये लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। जिसके तहत 12 नवम्बर की सुबह मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर पर तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से चाइनीज सामान की तस्करी कर नेपाल से भारत लाने की सूचना पर एसएसबी 57 वाहिनी ने बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी। जिस पर तस्कर एसएसबी की मुस्तेदी को देखते हुए मेलाघाट आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक बोलेरो पिकप गाड़ी छोड़कर भाग गए। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने पकड़ी गयी बोलेरो पिकप को कब्जे में ले एसएसबी कैंप में लाया गया। जहां पर एसएसबी जवानों द्वारा जब पिकअप जीप की चेकिंग की तो उसके अंदर चाइनीज़ ड्राइ फूड, चिल्ली पाउडर, जैम,अशांति साबुन, खट्टा मीठा पाउडर, चाट मसाला, नेपाली इमली आदि सामान बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: खटीमा की बेटी दिव्या पंत उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से हुई सम्मानित,पंतनगर विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोध छात्रा दिव्या ने खटीमा क्षेत्र को किया गौरवान्वित

एसएसबी ने पकड़े गए तस्करी के सामान की कीमत नो लाख पच्चीस हजार के लगभग आंकी है। पकड़े गए सारे सामान को एसएसबी द्वारा कस्टम के सुपुर्द किया जा रहा है। वही एसएसबी 57 वी वाहिनी के इंस्पेक्टर मनोहर लाल के अनुसार एसएसबी का इंडो नेपाल सीमा पर पूरा प्रयास है कि भारत नेपाल की सीमा से किसी भी प्रकार की तस्करी ना हो पाए।साथ ही सीमा की सुरक्षा के साथ एसएसबी बॉर्डर पर होने वाली सभी अवैध गतिविधियों को लेकर पूर्ण रूप से चौकस है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मुख्य सचिव ने किया बस टर्मिनल, मायावती आश्रम, कोलीढेक झील और एबट माउण्ट का निरीक्षण,पर्यटन समृद्धि और विकास योजनाओं का जायजा , मुख्य सचिव ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

[smartslider3 slider=”2″]

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साधली, बडा़ेदरा, गुजरात में सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles