लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के वार्षिक अधिवेशन में लायन मुकेश जैन चुने गए(इलेक्ट) मंडलाधीश,हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ आयोजन,लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के वार्षिक अधिवेशन में लायन मुकेश जैन मंडलाधीश (इलेक्ट) चुने गये। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की हसीन वादियों में आयोजित इस शानदार आयोजन का हिस्सा बनकर लौटे लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी और लायन मनोज कन्याल ने बताया कि 5 मई को आयोजित इस अधिवेशन में डिस्ट्रिक्ट के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे 104 डेलिगेट्स ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

द आर्किड में आयोजित इस अधिवेशन में मतदान की प्रक्रिया इलेक्शन चेयरपर्सन पीडीजी लायन अनुपम बंसल तथा अधिवेशन चैयरपर्सन पीडीजी लायन भूपेश बंसल की देखरेख में संपन्न हुई। मतगणना के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ताजिंदरपाल सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए लायन मुकेश जैन को मंडलाधीश (इलेक्ट),लायन रामचंद्र मिश्रा को फर्स्ट वीडीजी(इलेक्ट)एवं लायन परमजीत सिंह को सेकेण्ड वीडीजी(इलेक्ट) घोषित किया। खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेन्द्र पारुथी ने बताया कि परिणामों की घोषणा के बाद अपने उदबोधन में भावी मंडलाधीश लायन मुकेश जैन ने सभी लायन साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि मंडल के आगामी लायनिस्टिक वर्ष का स्लोगन सर्व विद जॉय रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

इस स्लोगन का मल्टिपल काउंन्सिल चेयरपर्सन पीएमजीएफ लायन अभिनव सिंह ने अनावरण भी किया। घोषणा के उपरांत समर्थकों ने अपने नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उनको शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर पीडीजी लायन बीएन चौधरी,पीडीजी लायन विशाल सिन्हा, पीडीजी लायन मनोज रूहिला,पीडीजी लायन शिव कुमार गुप्ता,पीडीजी लायन एचएस सच्चर,चीफ केबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेश अग्रवाल,चीफ केबिनेट ट्रेजरार लायन तरुण मिश्रा,लायन दलजीत टोनी,लायन जोगेंद्र खुराना,डायबिटीज डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मृदुला जायसवाल, एनवायरमेंट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन रेहाना हुड़्डा,लायन राजेश पांडे,लायन कायनात तरन्नुम,लायन जीपी गुप्ता,लायन अजय कमल सक्सेना, लायन आनंद अरुणेश,लायन इंद्राशीष मुखर्जी,लायन अनुपम चौधरी,लायन मनीषा खरे,लायन कुलदीप सिंह,लायन राजीव जैन,लायन मीरा सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles