खटीमा(उधम सिंह नगर)- एचएनबी डिग्री कॉलेज खटीमा में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्ण संपन्न हो गई।महाविद्यालय में चुनाव प्रभारी डॉ धीरज चंदोला के निर्देशन में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर छात्र छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन करवाया।कॉलेज में शांति पूर्ण नामांकन हेतु भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
वही छात्र संघ चुनाव नामांकन हेतु चुनाव प्रभारी डॉ धीरज चन्दोला ने मीडिया को बताया कि खटीमा महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव हेतु बुधवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक हुई नामांकन प्रक्रिया में कुल आठ पद हेतु 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।जिनमे छात्र संघ अध्यक्ष पद पर 2 उपाध्यक्ष पद पर दो छात्र दो छात्राएं सचिव पद पर तीन संयुक्त सचिव पर तीन कोषाध्यक्ष पद पर तीन सांस्कृतिक सचिव पर एक संकाय प्रतिनिधि कलावर्ग में दो जबकि वाणिज्य व विज्ञान वर्ग में निल सहित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर दो छात्रों सहित कुल 20प्रत्यासियों ने अपने नामांकन कराए है। जिनकी जांच वीरवार को कर फाइनल प्रत्यासियो की सूची जारी की जाएगी।शुक्रवार को आम सभा के बाद 24 दिसम्बर को छात्र संघ के विभिन्न पद निर्वाचन हेतु मतदान कराया जाएगा।वही उसी दिन शाम तक मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव हेतु कॉलेज परिसर में धारा 144 लगाई गई है।पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई है।वही छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी छात्र संगठन ने अपने प्रत्यासियों के साथ खटीमा नगर में रोड शो निकाल शक्ति प्रदर्शन भी किया।फिलहाल कोरोना के बाद दो साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनावो को लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया।
नामांकन के दौरान खटीमा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर सी पुरोहित,चुनाव प्रभारी डॉ धीरज चन्दोला,डॉ प्रशांत जोशी,डॉ आशुतोष,डॉ गुरिंदर सिंह,डॉ आशीष उपाध्याय, डॉ के के मिश्रा,सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।