खटीमा नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पकड़ी लाखों की आतिशबाजी व चाइनीज मटर,तस्कर फरार


खटीमा(उधम सिंह नगर)- दीपावली का सीजन नजदीक आते ही खटीमा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के रास्ते चाइनीस पटाखों की तस्करी का काम शुरू हो चुका है बीती देर रात नेपाल सीमा पर सुरक्षा को तैनात एसएसबी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर मेलाघाट 22 पुल के पास से नेपाल से तस्करी के सामान को लेकर आ रही पिकअप जीप को पकड़ा है। जिसमें तलाशी लेने पर एसएसबी की टीम को लाखों रुपए के चाइनीस पटाखे वह चाइनीस मटर बरामद हुई है।

हालांकि इस पूरी कार्यवाही में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। वही मेला घाट एसएसबी के कम्पनी कमांडर मनोहर लाल ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल की तरफ से तस्करी का सामान लेकर मेलाघाट 22 पुल से एक पिकप जीप गुजरने वाली है।जिस पर एसएसबी ने तस्करों को पकड़ने के लिए उक्त स्थान की नाकेबंदी कर दी।देर रात नेपाल से तस्करी का सामान लेकर आ रही पिकप जीप को जब रोका गया तो जीप चालक जीप को छोड़ अंधेरे का फायदा उठा मौके से भागने में सफल रहा।
वही जीप की तलाशी लेने पर एसएसबी को मौके पर से 34 बोरे चाइनीज मटर व 90 पैकेट इलेक्ट्रिक पटाखे बरामद हुए है।एसएसबी ने सभी सामान को सीज कर इनकी कीमत 9 लाख 1 हजार के करीब आंकी है।पकड़े गए समान को कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है।साथ ही नेपाल सीमा पर तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसबी द्वारा चौकसी को बड़ा दिया गया है।
