खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में शनिवार को हुए छात्र संघ अध्यक्ष सहित कुल 8 पदों पर हुए चुनाव परिणामों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन को एनएसयूआई छात्र संगठन ने जोर का झटका देने का काम किया है। कुल 8 पदों पर 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जहां शनिवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक हुए मतदान के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा मत का प्रयोग कर मत पेटियो में बंद किया गया। वहीं छात्र संघ चुनाव के देर शाम आए परिणामों में NSUI ने अध्यक्ष, सचिव सहित कई पदों पर कब्जा जमा कर ABVP छात्र संगठन को चारों खाने चित करने का काम किया है।
खटीमा डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में 3376 मतदाता जहां पंजीकृत थे वही कुल 18सौ मतदाताओं ने इस दौरान अपने मतों का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट व पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे चुनाव की कड़ी मॉनिटरिंग की गई। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने को लेकर महाविद्यालय में मौजूद रहा। शनिवार को 2:00 बजे से हुई मतगणना के बाद 6 राउंड की मतगणना में देर शाम सभी पदों के परिणाम सामने आ गए।
अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अरविंद कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी प्रमोद गढ़कोटी को 416मतों से मात दी।जबकि सचिव पद पर निषिकेश भट्ट ने विजय प्राप्त की।वही उपाध्यक्ष पद पर चांद अंसारी, छात्रा उपाध्यक्षा पद पर विमला जोशी,कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के पंकज गिहार ने कब्जा जमाया।वही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में अमित चंद विजय रहे।जबकि कला संकाय प्रतिनिधि में कमल तिवारी निर्विरोध चुने गए।देर शाम ही चुनाव प्रभारी डॉ डीके चंदोला,प्राचार्य डॉ आर सी पुरोहित,एसडीएम रविंद्र बिष्ट,सीओ वीर सिंह,कोतवाल नरेश चौहान व कॉलेज प्राध्यापकों की उपस्थिति में विजय छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ कराई गई।
खटीमा महाविद्यालय में एनएसआईयू की जीत के शिल्पी जो रहे उनकी चर्चा करना आवश्यक है।क्योंकि एबीवीपी के प्रत्यासियों को खटीमा के वरिष्ट भाजपा नेताओं के भारी समर्थन के बावजूद भी एबीवीपी प्रत्यासियों को हरा कर एनएसयूआई ने छात्र संघ खटीमा के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक चंद,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कन्याल,एनएसयूआई के युवा तुर्क नेता दीपक मुड़ेला ने इस चुनाव में दिखा दिया की महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में उनकी कितनी गहरी पैठ है।जबकि वर्तमान खटीमा विधायक व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे भुवन कापड़ी की टीम की खटीमा क्षेत्र में स्वीकार्यता के रूप में भी इस चुनाव की सफलता को देखा जा सकता है।फिलहाल मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा में एनएसयूआई की बड़ी जीत खटीमा क्षेत्र के उन तथाकथित नेताओ पर भी सवाल खड़े कर गई जो धरातल पर मेहनत करने की जगह सिर्फ चेहरा चमकाने की राजनीति में महगुल रहते है।फिलहाल एनएसयूआई की खटीमा महाविद्यालय में बड़ी जीत के बाद जश्न का माहौल है।