ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु खटीमा पुलिस ने निकाली नगर में जागरूकता रैली,भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु आमजन को किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति रोकथाम को हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा जहां प्रत्येक जिले में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी क्रम में उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत तहसील खटीमा में भी खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु खटीमा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई।

उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा खटीमा में भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान के प्रभारी बनाए गए बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह के नेतृत्व में खटीमा नगर में जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस स्थानीय जनता व एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर खटीमा नगर में भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली।

साथ ही स्थानीय जनता को जागरूक किया है की बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। इस अवसर पर रैली में भिक्षा नहीं शिक्षा का नारा बुलंद किया गया। भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान के प्रभारी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर खटीमा में भी बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खटीमा नगर में पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

खटीमा पुलिस इस अभियान के तहत खटीमा क्षेत्र के भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को जहां चिन्हित कर रही है। वही एक सितंबर से चिन्हित बच्चों के एडमिशन पुलिस द्वारा स्थानीय स्कूलों में निशुल्क कराए जाएंगे। साथ ही जिन बच्चों के मां पिता भी भिक्षावृत्ति करते हैं उन्हें रोजगार मुहैया कराने का पुलिस प्रयास करेगी। ताकि बच्चे भिक्षा नहीं शिक्षा को प्राप्त कर आधुनिक भारत के निर्माता बन सके।जन जागरूकता रैली में खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह पुलिस स्टाफ,स्थानीय एनजीओ कार्यकर्ता सामाजिक संगठन से जुड़े लोग व स्थानीय जनता शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page