राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में विभागीय परिषद के अन्तर्गत बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र – इलेक्टिव माइनर के विद्यार्थियों के बीच “उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन की संरचना व महत्व’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चम्पावत)-
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में विभागीय परिषद के अन्तर्गत बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र – इलेक्टिव माइनर के विद्यार्थियों के बीच “उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन की संरचना व महत्व’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंजली चौहान, निर्मला जोशी, चांदनी बोहरा, हंसा भट्ट, निकिता बोहरा, दीक्षा, आशा, शोभा चौहान, परी, निर्मला, रेनू विष्ट व निर्मला भट्ट ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  देवीधुरा: बाराही धाम में मंदिर के नवनिर्माण के लिए उद्योगपति नरेंद्र सिंह लडवाल ने दिए इक्यावन लाख रुपए

प्रतिभागियों के द्वारा राज्य में पर्यटन की संरचना, अद्यतन स्थिति व महत्व पर अपने अपने स्तर से उच्च कोटि के निबन्ध लिखे गये। जिसमें प्रथम स्थान पर अंजली चौहान, द्वितीय स्थान पर चांदनी बोहरा व तृतीय स्थान पर निर्मला जोशी व हन्सा भट्ट संयुक्त रूप से प्राप्त किये।

निबन्ध का मूल्यांकन में डॉ0 संजय कुमार, श्रीमती पुष्पा के द्वारा सहयोग किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अजिता दीक्षित के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी को शुभकामनाएं दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की बैठक का हुआ आयोजन, सरकारी सेवा में समायोजित होने से छूट गए मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर मृतक आश्रित संगठन जल्द सीएम व रोडवेज अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

विभाग प्रभारी व असिस्टेन्ट प्रोफेसर अर्थशास्त्र डॉ0 डी0के0गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अर्थशास्त्र विषय वर्तमान व भविष्य में छात्र/छात्राओं/शिक्षार्थियों के कैरियर में रोजगार परक विषय सिद्ध होगा क्यों कि इस विषय के अन्तर्गत सभी आर्थिक मुद्दों, समसामायिक घटना चक्रों, मुद्रा, आय-व्यय व बचत व्यवहार को समझनें, आंकड़ों का विश्लेषण करने, दैनिक जीवन में आगे बढ़ने जैसे लाभप्रद विन्दुओं को समझने में आसानी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस और अमर उजाला के तत्वाधान में आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह-2024 में हाई स्कूल व इंटर के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 रंजना सिंह, डॉ0 पुष्पा, डॉ0 रेखा मेहता के साथ ही कार्यालय प्रधान सहायक हरीश चन्द्र जोशी तथा दशरथ सिंह बोहरा, महेश लाल उपस्थित रहें।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles