बेबाक उत्तराखण्ड जनहित पत्रकारिता में फिर हुआ सफल,विधायक खटीमा पुष्कर धामी ने युवती के वायरल वीडियो का संज्ञान ले युवती की बीमार माँ को दिलवाया बेहतर इलाज

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के कंजाबाग रोड निवासी युवती सीमा द्वारा जहां आज सोशल मीडिया के माध्यम से जहाँ वीडियो वायरल कर रुद्रपुर में भर्ती अपनी बीमार माँ को बेहतर इलाज दिलवाए जाने की मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड,जिलाधिकारी व विधायक खटीमा पुष्कर धामी से मदद की मार्मिक गुहार लगाई थी।वही खटीमा की बेटी की सोशल मीडिया पर प्रसारित इस मार्मिक गुहार को सीमान्त क्षेत्र के अग्रणी न्यूज़ पोर्टल बेबाक उत्तराखण्ड द्वारा प्रमुखता से अपनी खबर के माध्यम से उठाया गया था।वही बेबाक उत्तराखण्ड के द्वारा प्रसारित खबर व वीडियो का संज्ञान ले विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी खटीमा की इस बेटी की मार्मिक गुहार पर आगे आये है।विधायक द्वारा इस मामले में जिला प्रशासन से तुरंत वार्ता कर वीडियो प्रसारित करने वाली खटीमा की बेटी की माँ को बेहतर से बेहतर इलाज देने हेतु निर्देशित किया है।

Advertisement
Advertisement

वही बेबाक उत्तराखण्ड से वार्ता के दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके यह मामला संज्ञान में आ गया था।जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन से वार्ता कर खटीमा निवासी युवती की माँ को बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया था।वही युवती का वीडियो खबर में प्रसारित होने के बाद उन्होंने युवती के सम्पर्क सूत्र में जहाँ उससे वार्ता कर उनकी माँ को हर संभव बेहतर इलाज का भरोसा दिलवाया।साथ ही सीएमओ से वार्ता कर लड़की की बीमार मां के बेहतर इलाज को शुरू करवा दिया गया है।

Advertisement

वही विधायक खटीमा पुष्कर धामी ने खटीमा की जनता से अपील भी करी की सभी लोग इस महामारी को कतई भी हल्के में ना ले।सर्दी,जुखाम बुखार होते ही तुरंत योग्य चिकित्सको से संपर्क कर समय रहते अपना इलाज शुरू कर दे।महामारी के समय मे इलाज में तनिक भी देरी ना करे।साथ ही सभी लोग पूर्ण रूप से कोविड 19 नियमो का पालन कर स्वयं को सभी को सुरक्षित रखने में सहयोग दे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *