खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीएम पुष्कर सिंह धामी विधानसभा के झनकईया क्षेत्र में पिछले कई दिनों से उत्पात मचा दजनों लोगो को काट कर घायल करने वाले बंदर को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ कर राहत की सांस ली है। तीन दिनों की मेहनत व दो वन रेंजों की टीम के साथ वन विभाग के पशु चिकित्सकों की मदद से आखिरकार खटीमा क्षेत्र में आतंक मचा रहे कटखने बंदर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया।कटखने बंदर को पिंजरे में बंद कर वन विभाग द्वारा सुरई वन रेंज कार्यालय लाया गया है।
हम आपको बता दे कि खटीमा के झनकईया क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे कटखने बंदर को स्थानीय जनता की गुहार के बाद आखिरकार कड़ी मशक्कत करने के बाद पकड़ लिया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि यह कटखना बंदर झनकईया क्षेत्र में दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर चुका था। कटखने बंदर को पकड़ने के लिए डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार द्वारा खटीमा और सुरई वन रेंज की दो वन रेंजों की टीमों के साथ ही दो पशु चिकित्सकों व बंदर पकड़ने के विशेषज्ञ की एक टीम लगाई गई थी। वन विभाग व पशु चिकित्सकों की टीमो द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर शुक्रवार की देर रात बंदर को ट्रेंकुलाइज कर एक मैदा मिल से पकड़ लिया गया। तथा पिंजरे में बंद कर वन विभाग के सुरई रेंज कार्यालय में लाया गया।
इस पूरे मामले में सुरई वन रेंज के डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने मीडिया को बताया कि एक कटखने बंदर द्वारा झनकईया क्षेत्र के कई लोगों को काटा गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग तथा पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर ट्रेंकुलाइज करके शुक्रवार की देर रात एक मैदा मिल से बंदर को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर की जायेगी।वही झनकईया क्षेत्र के लोगो के लिए आतंक का पर्याय बन चुके कटखने बंदर के पकड़े जाने से जहां जनता ने राहत की सांस ली है।वही वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी आखिरकार बंदर के पकड़े जाने से शुकुन में आये है।क्योंकि सीएम की विधानसभा में कटखने बंदर के आतंक के बाद वन महकमा हरकत में आ गया था।पिछले तीन दिनों की कड़ी मसक्कत के बाद आखिर वन विभाग को कटखने बंदर को पकड़ने में कामयाबी मिल ही गई।