खटीमा कोतवाली पुलिस के चालानों पर बिफरी आप,कोतवाली गेट पर प्रदर्शन,पुलिस से नोकझोक,देखिये वीडियो🎥


खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में आज खटीमा कोतवाली में पुलिस द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में टूक टूक व बाइक के रोजाना किये जा रहे चालानो पर आक्रोश व्यक्त कर कोतवाली गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम से आप कार्यकर्ताओ की जमकर झड़प भी हुई। वही बाद में सीओ खटीमा मनोज ठाकुर के आश्वासन पर आप कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन समाप्त हो पाया।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर पहले ही खटीमा पुलिस के द्वारा आम आदमी के आये दिन किये गए चालानों पर नाराजगी जता एसडीएम खटीमा को ज्ञापन दे चुके थे कि अगर खटीमा पुलिस द्वारा खटीमा नगरपालिका क्षेत्र में टूक टूक व बाइक के चालान बंद नही किये तो आप कार्यकर्ता खटीमा थाने में धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जायेगे।वही खटीमा पुलिस की चालान की प्रक्रिया बंद ना होने से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओ ने आज प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली गेट में पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।वही इस दौरान आप कार्यकर्ताओ खटीमा पुलिस कर्मियों से तीखी नोक झोंक भी हुई।वही बाद में खटीमा परिक्षेत्र के सीओ मनोज ठाकुर के समझाने पर आप कार्यकर्ताओ ने अपने प्रदर्शन को समाप्त किया।


वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने मीडिया से कहा कि पुलिस द्वारा खटीमा नगर में टूक टूक व बाइको के रोजाना चालान कर आम व गरीब जनता के शोषण के विरुद्ध आज आम आदमी पार्टी ने खटीमा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया है। सीओ के आश्वाशन पर की आगे से खटीमा नगर में चालान के नाम पर आमजन के चालान नही किये जायेंगे। जिसके बाद उन्होंने अपने आंदोलन को समाप्त किया है।जबकि सीओ खटीमा मनोज ठाकुर का कहना है कि चालान को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाया गया है कि चालान की प्रक्रिया केंद्र सरकार व राज्य सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से की जाती है।उसमे पुलिस विभाग चाह कर भी परिवर्तन नही कर सकता है। फिलहाल आप कार्यकर्ताओ को समझा कर वापस भेजा गया है।वही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली के गेट पर प्रदर्शन की पुलिस द्वारा वीडियो ग्राफी की गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली गेट पर हुए हंगामे पर कार्यवाही की जाएगी।
