तारा बाल संस्थान खटीमा में बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन, नन्हें मुन्ने बच्चो ने स्वनिर्मित पेंटिंग व विभिन्न साज सज्जा की वस्तुओं को बाल मेले में लगाई स्टॉल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
योगाचार्य बाबा विमलेश संस्थापक तारा बाल संस्थान मुडेली खटीमा

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा के ग्राम मुड़ेली में स्थित ताराबाद संस्थान में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक बाबा विमलेश के निर्देशन में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वनिर्मित सुंदर पेंटिंग मिट्टी के बने दिए व सजावट वस्तुएं, कागज नियमित क्राफ्ट, के अलावा जागरूकता हेतु सुंदर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

बाल दिवस पर आयोजित बाल मेले मैं पहुंचे अतिथि गणों ने संस्थान के संस्थापक बाबा विमलेश के साथ बच्चों के स्थलों का निरीक्षण किया। साथी स्टॉल में से अतिथियों के द्वारा वस्तुओं को खरीदा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। अतिथियों ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को कॉपियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने अपने उद्बोधन से बच्चों को भविष्य के लिए कर मार्गदर्शन दिया। साथ ही निर्धन अनाथ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बच्चों को शिक्षा की ज्योति से प्रकासवान करने व बच्चो को योग में परांगत कर उनके भविष्य को संवारने के लिए कार्य करने हेतु बाबा विमलेश की सराहना की।

बाल दिवस पर आयोजित बाल मेले में अतिथि के तौर पर खटीमा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नेता राम पांडे,वरिष्ट व्यवसाई प्रवीण कंसल,विपिन गोयल,गौरव अग्रवाल,राजेंद्र ओली,शिक्षावित अंजू भट्ट,समाजसेवी सोनिया सुनेजा,मधु शर्मा, रितु बत्रा,नितिन जी राजेंद्र जी, माखन लाल,बबिता जी,सबिता जी, डिम्पल जी व उद्यांश सोसायटी के सदस्य व अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा सत्रह मील पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों ने प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती हल्दी घेरा को बनाया अपना निशाना,स्कूल में ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी
अंजू भट्ट जी ,शिक्षाविद खटीमा,उधम सिंह नगर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles