बनबसा: नशा तस्करो पर एसओजी व बनबसा पुलिस ने की करारी चोट, कमलपथ में 25 किलो 687.50 ग्राम चरस कार से बरामद कर यूपी निवासी दो तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसओजी हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट व नवल किशोर की रही अहम भूमिका

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा थाना पुलिस, एसओजी व ANTF की संयुक्त टीम ने बनबसा इलाके से भारी मात्रा में चरस का जखीरा बरामद कर दो तस्करो को दबोचा है। पकड़ी गई चरस की कीमत पचास लाख रुपये बताई जा रही है।तस्कर यूपी के जिला बदायूं के निवासी है।

पुलिस की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान कमलपथ में होंडा सिटी कार में तस्करी के लिए बनाये गये मोड़िफाइड केबिन से चरस बरामद कर दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त प्रदेश बनाये जाने के आदेश के तहत पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर ड्रग्स फ्री अभियान चलाया जा रहा है, सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में चलाये जा रहें अभियान के तहत एसओजी व बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान टनकपुर बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ में हौंडा सिटी कार संख्या UK07AY-1771 में तस्करी के लिए खास तौर से बनाये गए मॉडिफाइड केबिन से भारी मात्रा में चरस बरामद की, पुलिस ने बताया कार के केविन से 30 वर्षीय विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी बिजलीघर के पास ग्राम, थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के कब्जे से 15 किलो 747.50 ग्राम और विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चंद्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के कब्जे से 9 किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई l जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय मार्केट में 50 लाख रूपये बतायी जा रहीं हैं l दोनों तस्करो के विरुद्ध बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस कप्तान अजय गणपति ने पुलिस टीम को पांच हजार के ईनाम की घोषणा की हैं l

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

आपको बता दें विगत दस वर्षो में यह बरामदगी जिले की सबसे बड़ी रिकवरी बतायी जा रहीं हैं, इससे लगभग दस वर्ष पूर्व टनकपुर में एक कैटर के मॉडिफाइड केबिन से भी 25 किलो चरस बरामद हुई थी l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

चरस बरामद करने वाली संयुक्त टीम में उपनिरीक्षक मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक सोनू सिंह प्रभारी ANTF,
SOG/ANTF से हे का मतलूब खान, हे0का0 गणेश बिष्ट हे0का0 महेन्द्र डगवाल, का0 नवल किशोर, का0 सूरज कुमार, का0 विनोद जोशी, अशोक वर्मा के अलावा
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण,
उप निरीक्षक ललित पाण्डेय,
हे0का0 जगवीर सिंह
का0 जगदीश कन्याल
का0 अनिल कुमार
और का0 विनोद यादव मौजूद रहे। इस अभियान में एसओजी हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट व नवल किशोर की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles