बनबसा पुलिस व एसओजी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर के जंगलों से जिले का सबसे जुआ पकड़ा, यूपी के सात जुवारियो संग लाखो की नगदी भी की बरामद पकड़ी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
लक्ष्मण सिंह जगवान थानाध्यक्ष बनबसा

बनबसा-(चंपावत)- चंपावत जिले की बनबसा थाना पुलिस व एसओजी ने संयुक्त अभियान में भारत नेपाल सीमा के जंगलों में जुआ खेलते उत्तर प्रदेश पीलीभीत निवासी 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों के पास से लगभग पांच लाख पांच हजार की नकदी पुलिस ने बरामद की है।

हम आपको बता दें कि पुलिस की जुआरियो के विरुद्ध पूरे जनपद की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमे जुवे की फड़ व जमातलाशी में प्राप्त नकदी के रूप में सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस की जुए के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस ने जुआरियों की फड़ से ₹400000 की नकदी व जमा तलाशी में ₹105000 बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने जुआरियों की अर्टिगा व सेलेरियो कार को भी पकड़कर सीज किया है। साथी जुआरियों के पास से 7 एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुए हैं।पकड़े गए जुआरियों में पीलीभीत जनपद निवासी विश्वनाथ,गोविंद कुमार,दिनेश कुमार,संजीव कुमार,रविंद्र,विकास गंगवार,भूपेंद्र पुलिस गिरफ्त में आए।

बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बनबसा पुलिस एसओजी ने बनबसा के बैलबंद गोठ भारत नेपाल सीमा से लगे जंगलों में जुआ खेलते यूपी पीलीभीत जनपद निवासी सात जुआरी को लाखो की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।यह जुआरी यूपी से नेपाल कैसिनो जूआ खेलने जा रहे थे लेकिन बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी की चौकसी के चलते यह लोग नेपाल सीमा के जंगलों में ही जुआ खेलने लगे। पकड़ी गई सभी जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

जुआरियों को गिरफ्तार करने वालो में लक्ष्मण सिंह जगवान, थानाध्यक्ष,बनबसा,एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, हेड कांस्टेबल मतलूब खान एसओजी, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह,कांस्टेबल नवल किशोर,ANTF, कांस्टेबल उमेश राज एसओजी,कांस्टेबल जगदीश कन्याल,कांस्टेबल जीवन चंद्र पांडे,कांस्टेबल नौशाद अहमद,कांस्टेबल गिरीश भट्ट सर्विलास शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page