बनबसा मीना बाजार झुग्गी बस्ती में दो गुटों में जमकर चले लाठी डंडे,कई हुए घायल,आप भी जाने विवाद की वजह,,देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा के बुधवार को मीना बाजार झुग्गी बस्ती में दो गुटों में आपसी विवाद में जमकर संघर्ष हुआ।विवाद इतना बड़ा की आपस में दोनो गुटों के बीच जमकर आपस में मारपीट व लाठी डंडे चले,जिससे बस्ती में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस आपसी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। बमुश्किल मामला शांत हो पाया।

हम आपको बता दें कि पूरे मामले के अनुसार बनबसा मीना बाजार झुग्गी बस्ती में एक व्यक्ति पर साइकिल चोरी का आरोप लगा कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर दी गई। वही जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह भी बस्ती के ही अपने परिजनों व आसपास के लोगों को ले आया। इस विषय में इतना विवाद बड़ा की दो गुट इस विवाद में कूद गए। विवाद के बढ़ने के बाद दोनों ही गुटों में आपस में जमकर मारपीट व लाठी-डंडे चले। इस विवाद में महिलाएं बच्चे बड़े सभी शामिल हो गए। महिला की डंडों से चले संघर्ष में कई लोग घायल भी हो गए। बमुश्किल यह मामला शांत हो पाया।

वही इस विवाद के बाद जहां सूचना पर बनबसा पुलिस मौके पर पहुंच गई, साथ ही मामले को शांत कर घायलों का इलाज कराया गया। इस बड़े विवाद की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों से बात की साथ ही दोनों गुटों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए इस तरह की वारदात को दोबारा ना किए जाने की हिदायद दी गई। फिलहाल बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान द्वारा मामले की जांच कर अब इस मामले में दोनो गुटो के विवाद खड़ा करने वालो पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल बनबसा मीना बाजार में दो गुटों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें बस्ती वाले एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाते देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page