बनबसा(चम्पावत)- चंपावत जिले के बनबसा थाना पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।बनबसा थाने की इंडो नेपाल सीमा पर बनी बनबसा बैराज चौकी पुलिस ने नेपाल निवासी एक स्मेक तस्कर को 15.44 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।
उक्त पूरे मामले में 29 अप्रेल को बनबसा थाने की शारदा बैराज चौकी पुलिस ने बनबसा कैनाल गेट के पास से दीपक ऐड़ी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03, शान्ति टोल, तिलकपुर भीमदत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर को गिरफ्तार किया।जिसकी चेकिंग करने पर उसके कब्जे से 15.44 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया ।
पकड़े गए नेपाली स्मेक तस्कर के विरुद्ध थाना बनबसा में FIR No-20 /21 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बनबसा पुलिस के अनुसार पकड़े गए स्मेक तस्कर दीपक ऐडी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह नेपाल का निवासी है तथा नेपाल में मुर्गे की दुकान चलाता है लेकिन मुर्गे की दुकान से आमदनी कम होती है। जिस कारण वह खटीमा उधम सिंह नगर क्षेत्र से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर नेपाल में ऊंचे दामों में बेचता है।वही स्मेक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शारदा बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई गोविन्द सिंह बिष्ट, कानि0 जीवन पांडेय,कानि0 अभिनन्दन गौड़ शामिल रहे।