बनबसा पुलिस ने नेपाली स्मेक तस्कर को 15.44 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चंपावत जिले के बनबसा थाना पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।बनबसा थाने की इंडो नेपाल सीमा पर बनी बनबसा बैराज चौकी पुलिस ने नेपाल निवासी एक स्मेक तस्कर को 15.44 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।

उक्त पूरे मामले में 29 अप्रेल को बनबसा थाने की शारदा बैराज चौकी पुलिस ने बनबसा कैनाल गेट के पास से दीपक ऐड़ी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03, शान्ति टोल, तिलकपुर भीमदत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर को गिरफ्तार किया।जिसकी चेकिंग करने पर उसके कब्जे से 15.44 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

पकड़े गए नेपाली स्मेक तस्कर के विरुद्ध थाना बनबसा में FIR No-20 /21 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बनबसा पुलिस के अनुसार पकड़े गए स्मेक तस्कर दीपक ऐडी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह नेपाल का निवासी है तथा नेपाल में मुर्गे की दुकान चलाता है लेकिन मुर्गे की दुकान से आमदनी कम होती है। जिस कारण वह खटीमा उधम सिंह नगर क्षेत्र से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर नेपाल में ऊंचे दामों में बेचता है।वही स्मेक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शारदा बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई गोविन्द सिंह बिष्ट, कानि0 जीवन पांडेय,कानि0 अभिनन्दन गौड़ शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles