बनबसा(चंपावत)-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में पूर्व सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, उन्होंने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के अहम योगदान को याद कर दीपावली पर्व की उन्हें बधाई दी।इसके साथ ही सीएम ने बनबसा नगर में पैदल भ्रमण कर आमजन को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।सीएम का स्थानीय जनता ने भी पुष्प वर्षा के भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी विधानसभा चंपावत के सीमांत बनबसा दौरे पर पहुंचे। एनएचपीसी हेलीपैड में उतरने के उपरांत मुख्यमंत्री ने एनएचपीसी परिसर में आयोजित पूर्व सैनिकों के दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों का देश की सीमाओं की रक्षा में बेहद अहम योगदान रहा है। उन्होंने सैनिकों के सम्मान में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कार्य किए जाने की बात कही। साथ ही राज्य सरकार को सैनिकों के सम्मान में प्रतिबद्ध होना बताया।सीएम ने कहा की सैनिक कभी पूर्व नही होता है,वह देश के लिए सदैव कार्य करता है।
सीएम ने इस मौके पर पूर्व सैनिकों को मिष्ठान वितरण के साथ उपहार भी वितरित किए।इसके उपरांत सीएम ने बनबसा नगर में पैदल भ्रमण कर आमजन को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
वही स्थानीय व्यापारियों ने सीएम का माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया। सीएम बनबसा दौरे के उपरांत रात्रि विश्राम हेतु खटीमा नगरा तराई निज आवास रवाना हो गए।सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि वह पूर्व सैनिक के बेटे हैं इसलिए सैनिकों से उनका आत्मीय रिश्ता है। अपने सैनिक पिता के साथ उन्होंने सैनिक जीवन को बेहद करीब से जहां जाना है वहीं उन्हें सेना से उन्हे अनुशासन व संस्कार मिले हैं। जो कि उनके जीवन की अहम पूंजी हैं।इसलिए आज उन्होंने बनबसा पहुंच पूर्व सैनिकों के संग उनके कार्यक्रम में शिरकत कर दीपावली पर्व को मनाया है।
इस दौरान गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष के0 भानी चंद, सचिव कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, उपाध्यक्ष कैप्टन हरिश्चंद्र कापड़ी, कोषाध्यक्ष कैप्टन चंद्रशेखर गहतोड़ी, उपसचिव हवलदार पुष्कर दत्त कापड़ी, संरक्षक बुद्धि बल्लभ पांडे,
कैप्टन प्रेम चंद, राजेंद्र सिंह अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी नवनीत पांडे,
महाप्रबंधक एनएचपीसी राजिल व्यास,उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उमेद सिंह, पूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष कर्नल भवानी दत्त जोशी, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे, कैप्टन चंद्रशेखर गठौड़ी, कैप्टन मोहन चंद्र त्रिपाठी, कप्तान राजेंद्र सिंह अधिकारी, हवलदार उमेश चंद्र भट्ट, कप्तान गगन चंद रजबार, कैप्टन गणेश पाल
कप्तान दिनेश चंद्र भट्ट।
मित्र देश नेपाल के भारतीय पूर्व सैनिक सूबेदार बहादुर चंद, सूबेदार मेजर गोपाल दत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि
दीपक रजवार, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और पूर्व सैनिक मौजूद रहें।