बनबसा: थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ की समन्वय गोष्ठी,बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB जवानो को साइबर अपराधों एवं नवीन क़ानून के विषय में दी विस्तृत जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत अजय गणपति द्वारा आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुरक्षा एजेंसियों से व्यापक समन्वय किए जाने एवं लाभप्रद सूचनाओं का आदान-प्रदान किए जाने व सशस्त्र सुरक्षा बल के नियुक्त जवानों को साइबर सुरक्षा के विषय में अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत सीमांत गड़ीगोट मजगांव थाना बनबसा जनपद चम्पावत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुरक्षा एजेंसियों सशस्त्र सीमा बल (57 वाहिनी SSB) के साथ समन्वय गोष्ठी का बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण द्वारा आयोजन किया गया। उक्त समन्वय बैठक के माध्यम से भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमांत क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत परस्पर लाभप्रद सूचनाओं का आदान प्रदान कर सीमा पर आ रही व्यवहारिक समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनके निदान हेतु उपायों व समन्वय पर पुलिस व एसएसबी के मध्य व्यापक चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

बनबसा थानाध्यक्ष जगवाण द्वारा इस अवसर पर SSB अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्तमान मैं प्रचलित साइबर अपराध यथा हनी ट्रैप, फिशिंग, ATM जानकारी, ऑनलाइन खरीदारी, क्रेडिट कार्ड फ़्रॉड अन्य धोखाधड़ी कॉल व उनके रोकथाम व बचाव हेतु कार्यशाला का भी आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

एसओ बनबसा द्वारा एसएसबी जवानों को साइबर अपराध घटित होने के संदर्भ मे तत्काल प्रतिक्रिया हेतु लाभप्रद दूरभाष नंबरों, थाना बनबसा के मोबाइल/ दूरभाष नंबरों व अन्य आपातकालीन साइबर शिकायत दूरभाष नंबर 1930 आदि से अवगत कराया गया। इसके अलावा वर्तमान में लागू नवीन कानूनों की भी एसएसबी जवानों को जानकारी दे जागरूक किया गया।नवीन कानून के बारे में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की 01 जुलाई 2024 से लागू हुए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में भी SSB अधिकारी /कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस अवसर पर बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण थाना पुलिस टीम व एसएसबी अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles