बनबसा; एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 02 सप्ताह का ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का समापन,एसएसबी द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सराहनीय मुहिम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – चंपावत जिले के बनबसा में एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्र देवीपुरा की युवतियों महिलाओ को निशुल्क ब्यूटीपार्लर का दिया जा रही प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया।इसका लाभ इस क्षेत्र की 20 ग्रामीण महिलाओं व युवतियों ने उठाया।
मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन मे 12 सितम्बर 2025 को गाँव देवीपुरा (भारत-नेपाल सीमा) में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दो सप्ताह के ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा नगर पंचायत बोर्ड की तीसरी बैठक का चैयरमेन रेखा देवी की अध्यक्षता में हुआ सफल आयोजन,नगर के विकास संबंधित कई अहम विषय पर चर्चा सहित कई प्रस्ताव हुए पारित

यह प्रशिक्षण शिविर सीमावर्ती क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण का संचालन महिला जनजति सेवा समिति, झनकट द्वारा किया गया, जिसमें कुल 20 ग्रामीण महिलाओं को ब्यूटिशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप-कमांडेंट दीपक सिंह जायाड़ा द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस प्रशिक्षण से महिलाएँ अपने पैरों पर खड़ी होकर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगी, बल्कि स्वरोजगार अपनाकर दीर्घकालिक आजीविका भी प्राप्त कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा/नेपाल - पड़ोसी देश नेपाल में GEN-Z आंदोलन के उपरांत बनबसा नेपाल बॉर्डर में फिलहाल छाया हुआ है सन्नाटा, बॉर्डर पर वाहनों का आवागमन बंद,केवल पैदल आवागमन की परमिशन, एसएसबी पुलिस भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड पर

उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल शक्ति अभियान जैसे सामाजिक चेतना अभियानों के प्रति भी जागरूक किया। साथ ही कहा कि एस.एस.बी. सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर ग्रामीण उत्थान, सामाजिक जागरूकता और आर्थिक सशक्तिकरण हेतु ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, ताकि समाज की मुख्यधारा से जुड़ाव और सामुदायिक विकास को और अधिक मजबूती मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली पुलिस को 18 लाख की साइबर धोखाधड़ी में मिली बड़ी सफलता,खटीमा कोतवाली निवासी एनएचपीसी से रिटायर्ड मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधियों को खटीमा पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार।दोनो गिरफ्तार आरोपियों ने दो दिनों में ग्यारह राज्यो से एक करोड़ 86 लाख की करी साइबर ठगी

इस अवसर पर श्रीमती आशा देवी ग्राम प्रधान, देवीपुरा, निरीक्षक संजय कुमार, सहायक उप-निरीक्षक राजू कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles