बनबसा : बागेश्वर में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बनबसा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन,महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रहा उप विजेता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पंडित बी डी पांडे परिसर खेल मैदान बागेश्वर में किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया।

इस खेल आयोजन में महाविद्यालय बनबसा की टीम उप विजेता रही। महाविद्यालय के छात्रों में सोहेल मंसूरी ने लंबी कूद एवं 110 मीटर हर्डल में प्रथम स्थान, मोहम्मद शारीफ ने भाला फेंक में प्रथम स्थान एवं चक्का फेंक में तृतीय स्थान अमित रायसवाल ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान एवं 110 मीटर हर्डल में तृतीय स्थान, पवन सिंह ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में द्वितीय स्थान एवं सुंदर सिंह बिष्ट ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही छात्र सुंदर सिंह 20 किलोमीटर वॉक रेस में नार्थ जोन के लिए चयनित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व की तैयारी हेतु जिलाधिकारी देहरादून ने ली बैठक, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,नारी शक्ति, सुशासन, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

बनबसा महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आभा शर्मा सहित महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ. बी. एन. दीक्षित, महाविद्यालय कार्मिकों, छात्र-संघ, तथा समस्त छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की टीम के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त कर सभी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम मैनेजर की भूमिका में डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौमाता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles