बनबसा : बागेश्वर में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बनबसा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन,महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रहा उप विजेता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पंडित बी डी पांडे परिसर खेल मैदान बागेश्वर में किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया।

इस खेल आयोजन में महाविद्यालय बनबसा की टीम उप विजेता रही। महाविद्यालय के छात्रों में सोहेल मंसूरी ने लंबी कूद एवं 110 मीटर हर्डल में प्रथम स्थान, मोहम्मद शारीफ ने भाला फेंक में प्रथम स्थान एवं चक्का फेंक में तृतीय स्थान अमित रायसवाल ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान एवं 110 मीटर हर्डल में तृतीय स्थान, पवन सिंह ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में द्वितीय स्थान एवं सुंदर सिंह बिष्ट ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही छात्र सुंदर सिंह 20 किलोमीटर वॉक रेस में नार्थ जोन के लिए चयनित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाननेसीएम पुष्कर धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश,बस दुर्घटना में घायलों के त्वरित व बेहतर इलाज के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के ख़ेतलसडा मुस्ताजर में भारी बारिश से ढही दीवार के नीचे दबने से आठ साल की मासूम की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

बनबसा महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आभा शर्मा सहित महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ. बी. एन. दीक्षित, महाविद्यालय कार्मिकों, छात्र-संघ, तथा समस्त छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की टीम के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त कर सभी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम मैनेजर की भूमिका में डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन:चंपावत के नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जिले का तूफानी दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग, टनकपुर के किरोड़ा बाटनागाढ़, सम्भावित आपदा गस्त क्षेत्रो सहित निर्माणाधीन चुका पुल,पूर्णागिरी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण,आपदा के मद्देनजर दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles