काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक में दहाड़े बैंक लूट से मचा हड़कंप,आठ से दस लाख रुपए के करीब बैंक लूट का अनुमान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में वीरवार को दोपहर बाद पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड शाखा में तीन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस बैंक लूट की वारदात की गहनता से जांच में जुट गई है।

पूरे मामले के अनुसार काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में पहुंचकर तमंचों के दम पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि घटना के वक़्त बैंक का सायरन नही बजा और सीसीटीवी की क्वालिटी कमजोर थी। घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी काशीपुर स्थित घटनास्थल पहुंचे। साथ ही पुलिस टीम के साथ बैंक एसएसपी ने बैंक कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की।साथ ही घटना स्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव,राज्य की प्रमुख उपलब्धियों की मुख्यमंत्री ने दी जानकारी,राज्य के विकास के लिए अगले 25 वर्षों के लिए नया रोडमैप बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री

मीडिया से बात करते हुए पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजकर 57 मिनट पर हथियारबंद बदमाशों ने काशीपुर के पंजांब नेशनल बैंक की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि 3 में से एक व्यक्ति बैंक में 1 घंटे पहले से ही मौजूद था। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त 8 से ₹10 लाख का कैश बताया जा रहा है लेकिन फिर भी बैंक के द्वारा लूटी गई रकम का आकलन किया जा रहा है। बैंक में घुसे तीन बदमाशों में से दो पगड़ी पहने हुए थे तथा एक बिना पगड़ी के था। घटना के खुलासे के लिए जिले की पुलिस के साथ साथ एसओजी के अलावा पुलिस की काफी टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; जनपद चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध फिर बड़ी कार्यवाही,SOG टीम द्वारा वेगनार कार के अंदर से कुल 49 पेटी अवैध शराब की बरामद,बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख

जबकि बैंक में सुरक्षा के इंतजामों के बाबत उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है तथा बैंक का सायरन आज मौके पर खराब पाया गया है। घटना के सफल अनावरण के लिए रुद्रपुर, बाजपुर तथा काशीपुर की पुलिस टीमों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है तथा इसके अलावा जिले की एसओजी के अलावा काशीपुर की एसओजी टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी बैंक में मौजूद थे।पुलिस का प्रयास रहेगा की जल्द बैंक लूट की वारदात में शामिल बदमाशो को गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,1454 विद्यार्थियों को उपाधि की गई प्रदान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles