बनबसा के जंग बहादुर थापा स्थानीय खेल प्रतिभाओं को कर रहे मंच प्रदान,बनबसा में सबसे बड़ी प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता का करते है हर वर्ष आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के सीमांत बनबसा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने व मंच प्रदान करने के लिए बनबसा के समाजसेवी व खेल प्रेमी जंग बहादुर थापा अपने निजी प्रयासों से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को पिछले 3 सालों से मंच प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इसके लिए हर वर्ष पिछले 3 वर्षों से वह स्वर्गीय कैप्टन भोपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। जो कि सीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी प्राइज मनी प्रतियोगिता भी जानी जाती है।इसके साथ ही युवाओं को इन प्रतियोगिता के माध्यम से नशे से दूर रहने व शारीरिक रूप से फिट रहने का भी संदेश देते है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

इस वर्ष भी जंग बहादुर थापा ने खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए बनबसा खेल स्टेडियम में तृतीय स्वर्गीय कैप्टन भोपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया।
जिस का फाइनल मैच कैनाल बी व कारगिल क्लब के मध्य खेला गया। इस बार का फाइनल मैच कारगिल क्लब ने कैनाल बी को हराकर जीतने में सफलता प्राप्त की। टूनामेंट की विजेता टीम को 30,000 प्राइज मनी जबकि उपविजेता को 20,000 की प्राइज मनी जंग बहादुर थापा की खेल आयोजन समिति के माध्यम से दी गई। जबकि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में खटीमा के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर प्रेम सिंह खड़ायत मौजूद रहे। जिन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को इस अवसर पर पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

वही खेल आयोजन को लेकर समाजसेवी जंग बहादुर थापा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस आयोजनों के माध्यम से उनका उद्देश्य बनबसा के ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना व बेहतर मंच प्रदान करना है। ताकि स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनबसा सहित उत्तराखंड का नाम रोशन कर सके।उन्होंने स्थानीय खेल प्रतिभाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही आने वाले समय में वह ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अलावा इस खेल प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर भी आयोजित करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।ताकि बनबसा क्षेत्र में एक स्तरीय खेल आयोजन के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *