

बनबसा (चम्पावत) – उत्तर भारत का विख्यात मां श्री पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से शुरू होनें जा रहा है, मेले की सफाई व्यवस्था को चाक चोबंद किये जाने को लेकर बुधवार को बनबसा के मेला क्षेत्र कैनाल में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी व अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, सफाई अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े का निस्तारण भी किया गया। इस आशय की जानकारी बनबसा नगर पंचायत से प्राप्त हुई।


अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी नें बताया जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में आज बुधवार को चेयरमेन रेखा देवी के नेतृत्व में आगामी माँ पूर्णागिरी मेले के दृष्टिगत मेला स्थल कैनाल, बनबसा में नगर पंचायत बनबसा द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में मेला स्थल की पूर्ण रुप से सफाई की गई तथा कूड़ा एकत्र कर निस्तारित किया गया। उन्होंनें बताया आगे भी मेला पूर्ण होने तक सफाई अभियान लगातार जारी रहेंगे।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, नामित नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी चम्पावत के अलावा अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, कार्यालय कर्मचारी भूपेन्द्र तिवारी, पंकज चौड़ाकोटी, गिरीश कापड़ी, जगदीश जोशी, कुसुम देउपा, विनोद चन्द, प्रकाश चन्द, प्रमोद, ओमपाल, सहित समस्त पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

