चंपावत जनपद निवासी छात्र जतिन जोशी का इन्सपायर अवार्ड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन,जिले के शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न लोगो ने उपलब्धि पर जतिन को दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता,लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- 10 वीं राज्य स्तरीय अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में जनपद चम्पावत के छात्र जतिन जोशी ने परचम लहराकर जनपद का नाम रोशन किया है।राज्य से जतिन जोशी का चयन राष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ है।

जतिन की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पुरोहित, डीईओ बेसिक डॉ अशोक गुसाई, प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट, जिला विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा, नरेश जोशी और नवीन पंत ने जतिन को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

विदित है कि 27 अप्रैल को देहरादून में हुई राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 110 विद्यार्थियों द्वारा अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया था , इनमें ओकलैंड पब्लिक स्कूल के छात्र जतिन जोशी के योगा एप को राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित किया गया है। योगा एप्प से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।जतिन ने शिक्षक गिरीश जोशी के निर्देशन में अपना नवाचार तैयार किया था।और शिक्षक संजय भंडारी और रजनी देव के नेतृत्व में जनपद की टीम के साथ देहरादून में प्रतिभाग किया था।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles