भारतीय जनता मजदूर संघ, उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, अजीत वशिष्ठ, सरफराज अंसारी व शैलेन्द्र बनें प्रदेश महामंत्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- भारतीय जनता मजदूर संघ, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष खूब सिंह ‘विकल’ ने मंगलवार को बीजेएमएस कार्यकारिणी घोषित कर दी। घोषित कार्यकारिणी के अनुसार ऋषिकेश के अजीत वशिष्ठ, अल्मोड़ा के शैलेन्द्र कुमार तथा सितारगंज के सरफराज अंसारी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया।


प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीजेएमएस प्रदेश अध्यक्ष खूब सिंह ‘विकल’ ने भारतीय जनता मजदूर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करते हुए धर्मेंद्र कुमार, राकेश विरवानी, जितेंद्र पंत, दीपचंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, अजीत वशिष्ठ, सरफराज अंसारी, शैलेंद्र कुमार को प्रदेश महामंत्री, हरदीप सिंह, शिवेश बोस, मनीराम, ऋषि कुमार, प्रीतपाल सिंह, कामता सिंह सिंगर, विवेक राजपूत को प्रदेश मंत्री, एडवोकेट अमरीश कुमार को कानूनी सलाहकार, कुमारी गंगा आर्य को आईटी सेल एवं मीडिया प्रमुख की जिम्मेवारी सौंपी गई। जबकि लविश चौधरी, ओमि चंद, प्रवीण कुमार सैनी, प्रदीप कश्यप, करुणाकर शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित


इसके अलावा संजय सिंह सैनारी को अल्मोड़ा, प्रकाश चन्द टम्टा को बागेश्वर, श्रीमती गीता ठाकुर ऊधम सिंह नगर, रोहित कापड़ी पिथौरागढ़, शिव कुमार ‘बर्मन’ हरिद्वार, संदीप रावत पोड़ी गड़वाल, खुशीराम राणाकोटि देहरादून, अनूप बिष्ट टिहरी गड़वाल, सुमित कुमार को नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष खूब सिंह विकल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की रीति नीति को समझते हुए संगठन के विस्तार के साथ ही मजदूरों एवं श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles