लोहाघाट: पलायन करने वाले लोगों का मूड बदल दिया है भीम के पुरुषार्थ ने,जिले का पहला हार्टी टूरिज्म गार्डन बनाने के प्रयास में सफल होते जा रहे हैं भीम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- ग्राम पंचायत मौनपोखरी के कठनौली के भीम सिंह महर के पुरुषार्थ ने पलायन करने का मूड बना रहे लोग अपने ही घर में रुककर उनसे प्रेरणा लेते हुए जीवन जीने का इरादा बना रहे हैं। महर के पुरुषार्थ को सलाम करने हर कोई तल्लादेश जाने वाला व्यक्ति उनके घर आता है, जहां उन्होंने हिमाचल के काश्तकार राकेश अधिकारी से फोन में संपर्क कर अपने यहां सेब का बगीचा व नर्सरी तैयार कर दूसरे लोगों की आंखें खोल दी हैं। यही वजह है कि इन्हें एप्पल मैन ऑफ उत्तराखंड के नाम से जाना जाता है।

इन्होंने इटालियन व अमरीकन प्रजाति की ग्रीन स्मिथ,डार्क बैरनमाला, रेडलम गाला, चैरीमाइन,किंगरॉड,गोल्डन बकाईवाला,रेड डेलिसस,रेडलग एवं चाइनीज प्रजाति के ब्लैक डायमंड सेब लगाए हैं, जो सितंबर से दिसंबर तक फल देने लगते हैं। एक पेड़ से 50 किलो से लेकर डेढ़ कुंतल तक फलत मिलती है। नर्सरी में सेब का एक पौधा यह ₹300 में बेचते हैं। इन प्रजातियों के सेबों में सूखा झेलने की ऐसी सामर्थ्य है कि इन्हें फलत के समय ही पानी की जरुरत होती है। कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर रजनी पंत एवं डीएचओ टी एन पाण्डे द्वारा इन्हें प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इनके बगीचे से हिमालय का दमकता हुआ नजारा देखने को मिलता है।

अपने नाम के अनुरूप भीम सिंह में सीखने, सिखाने एवं कुछ नया करने का काफी जज्बा है।इनके पास 10 नाली भूमि है तथा पांच नाली अतिरिक्त किराए में ली हुई है। इनका कहना है कि यदि उन्हें सिंचाई सुविधा के साथ सोलर फेंसिंग मिले तो वह पलायन से बंजर हुई भूमि में फल पौधों की नर्सरी बनाकर उद्यान विभाग की सारी जरुरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। वह जिले का एक ऐसा बगीचा बना रहे हैं जो हार्टी टूरिज्म को बढ़ावा देगा। अभी इनके गांव को जोड़ने के लिए एक किमी लंबी सड़क की जरुरत है। इनका यह भी कहना है कि सोलर पंप या क्रांतेश्वर की पहाड़ी से लघु सिंचाई योजना बनाई जाए तो उन्हें धरती से सोना पैदा करने में बड़ी सहायता मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे को भीम सिंह के पुरुषार्थ की जानकारी मिलने पर वे भी इनके गांव गए। जिलाधिकारी ने भीम सिंह के प्रयास एवं पुरुषार्थ की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग एवं सुविधाएं देने का भरोसा देकर उनका मनोबल बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page