बनबसा ( उत्तराखंड) – बुधवार को बनबसा पुलिस और एसओजी को नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जबरदस्त कामयाबी मिली हैं l संयुक्त टीम ने बीती देर रात धनुष पुल के पास से चैकिंग के दौरान दो तस्करो के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया हैं l
दोनों तस्कर यूपी के बरेली जिले के बताये जा रहे हैं l बड़ी रिकवरी होने के कारण इस मामले का खुलासा जिला मुख्यालय में पुलिस कप्तान देबेन्द्र पींचा करेंगे l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात धनुष पुल के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करो के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया हैं l संयुक्त टीम ने रामचंद्र पुत्र नत्थू लाल निवासी कमलपुर थाना सदर कैंट, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 47 ग्राम और विकास दीक्षित पुत्र मुकेश दीक्षित निवासी सिसाना थाना विसारगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 54 ग्राम स्मैक बरामद की हैं l
दोनों स्मैक तस्करो के विरुद्ध बनबसा थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। इस पूरे मामले का खुलासा जिला मुख्यालय में पुलिस कप्तान द्वारा किया जाना हैं l