बिग ब्रेकिंग- बनबसा पुलिस की नशे के सौदागरों पर करारी चोट, 100 ग्राम से भी अधिक स्मैक बरामद कर दो तस्करो को धनुष पुल से किया गिरफ्तार,जिला मुख्यालय में एसपी करेंगे खुलासा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा ( उत्तराखंड) – बुधवार को बनबसा पुलिस और एसओजी को नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जबरदस्त कामयाबी मिली हैं l संयुक्त टीम ने बीती देर रात धनुष पुल के पास से चैकिंग के दौरान दो तस्करो के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया हैं l

Advertisement
Advertisement

दोनों तस्कर यूपी के बरेली जिले के बताये जा रहे हैं l बड़ी रिकवरी होने के कारण इस मामले का खुलासा जिला मुख्यालय में पुलिस कप्तान देबेन्द्र पींचा करेंगे l

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात धनुष पुल के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करो के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया हैं l संयुक्त टीम ने रामचंद्र पुत्र नत्थू लाल निवासी कमलपुर थाना सदर कैंट, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 47 ग्राम और विकास दीक्षित पुत्र मुकेश दीक्षित निवासी सिसाना थाना विसारगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 54 ग्राम स्मैक बरामद की हैं l

यह भी पढ़ें 👉  भारत भ्रमण की 70 दिन की यात्रा में पुणे से निकला 3 सदस्यीय साहसिक दल 22 वे दिन इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित टनकपुर पहुंचा,उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य व उत्तराखंड वासियों की साहसिक दल ने की बेहद प्रशंसा

दोनों स्मैक तस्करो के विरुद्ध बनबसा थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। इस पूरे मामले का खुलासा जिला मुख्यालय में पुलिस कप्तान द्वारा किया जाना हैं l

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *