बिग ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओएसडी व पीआरओ फिर से किये गए नियुक्त,आप भी देखिए नया आदेश


देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपने ओएसडी और जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त कर दिए है।जबकि बीते रोज ही पूर्व में नियुक्त किये गए तीन पीआरओ के आदेश निरस्त किए गए थे।


शासन से जारी नए आदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष कार्य अधिकारी डॉ सत्यपाल रावत कोऑर्डिनेटर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून को बनाया गया है। इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी भजराम पवार को दी गई है।सीएम के पीआरओ व ओएसडी नियुक्ति के आदेश सचिव भुपाल सिंह मनराल द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही शासन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर्सनल स्टॉप के रूप में तीन लोगों के नाम ओएसडी व पीआरओ के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए गये थे।लेकिन 24 घण्टे में ही शासन ने उस आदेश को निरस्त कर अब दोबारा से सीएम के ओएसडी व पीआरओ नियुक्ति सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया है।
