बिग ब्रेकिंग-कांग्रेस का बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका,यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य दिल्ली में कांग्रेस में हुए शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दिल्ली – उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने भी बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल से उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य ने दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस में वापसी कर ली है।उससे पहले यशपाल आर्य ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

यशपाल आर्य और संजीव आर्य के कांग्रेस का दामन थमाने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैसी वेणुगोपाल, हरीश रावत,रणदीप सुरजेवाला,उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव,सह प्रभारी दीपिका पांडे,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समक्ष अपने पुत्र संजीव आर्या के साथ कांग्रेस में वापसी कर ली है।पिछले कुछ समय से यशपाल के कांग्रेस में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।जिन कयासों को यशपाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ,उत्तराखण्ड के नगरों में स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे को मिला नया आयाम

गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले यशपाल ने कांग्रेस का दामन थाम भाजपा का दामन थामा था।लेकिन पिछले कुछ समय से वह भाजपा में असहज चल रहे थे।इसका एक मुख्य कारण किसान आंदोलन को भी माना जा रहा है।क्योंकि बाजपुर सीट सिख बाहुल्य होने के चलते 2022 चुनाव में यशपाल आर्य में मुश्किल में डाल सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रान्त स्तरीय हिन्दी समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर सर्वोच्चता की हासिल, संस्कृत समूहगान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान
राहुल गांधी के साथ यशपाल आर्य व संजीव आर्य

फिलहाल 2022 चुनाव से ठीक पहले उत्तराखण्ड के एक बड़े दलित चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले यशपाल आर्य की वापसी से कांग्रेस अपने चुनावी बेड़े को मजबूत करने का काम किया है।यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी से कुमाऊँ क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलने की राजनीतिक विश्लेषक बात कर रहे है।क्योंकि यशपाल कुमाऊँ सहित उत्तराखण्ड के एक पुराने व मंझे हुए राजनीतिज्ञ माने जाते है।फिलहाल आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका कितना लाभ मिलता है यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता; दीपा व साक्षी ने किया नानकमत्ता महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन, राष्ट्रपति के हाथों से दीक्षांत समारोह में प्राप्त किये पदक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles