बिग ब्रेकिंग-कांग्रेस का बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका,यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य दिल्ली में कांग्रेस में हुए शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दिल्ली – उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने भी बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल से उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य ने दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस में वापसी कर ली है।उससे पहले यशपाल आर्य ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

यशपाल आर्य और संजीव आर्य के कांग्रेस का दामन थमाने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैसी वेणुगोपाल, हरीश रावत,रणदीप सुरजेवाला,उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव,सह प्रभारी दीपिका पांडे,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समक्ष अपने पुत्र संजीव आर्या के साथ कांग्रेस में वापसी कर ली है।पिछले कुछ समय से यशपाल के कांग्रेस में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।जिन कयासों को यशपाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले यशपाल ने कांग्रेस का दामन थाम भाजपा का दामन थामा था।लेकिन पिछले कुछ समय से वह भाजपा में असहज चल रहे थे।इसका एक मुख्य कारण किसान आंदोलन को भी माना जा रहा है।क्योंकि बाजपुर सीट सिख बाहुल्य होने के चलते 2022 चुनाव में यशपाल आर्य में मुश्किल में डाल सकती थी।

राहुल गांधी के साथ यशपाल आर्य व संजीव आर्य

फिलहाल 2022 चुनाव से ठीक पहले उत्तराखण्ड के एक बड़े दलित चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले यशपाल आर्य की वापसी से कांग्रेस अपने चुनावी बेड़े को मजबूत करने का काम किया है।यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी से कुमाऊँ क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलने की राजनीतिक विश्लेषक बात कर रहे है।क्योंकि यशपाल कुमाऊँ सहित उत्तराखण्ड के एक पुराने व मंझे हुए राजनीतिज्ञ माने जाते है।फिलहाल आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका कितना लाभ मिलता है यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles