सूत्रों के हवाले बड़ी खबर: पुलिस व आर्मी टीम ने होटल में रुके आर्मी कैंप से भागे सेना के जवान को लिया हिरासत में,जवान से सरकारी इंसांस रायफल व गोलियां भी हुई बरामद,जाने उधम सिंह नगर के किस कोतवाली क्षेत्र का है मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है।खटीमा कोतवाली पुलिस व आर्मी टीम ने सूचना के आधार पर नगर के चौराहे स्थित एक होटल में रह रहे आर्मी कैंप से भागे सेना के जवान को अपनी हिरासत में लिया है।पुलिस टीम ने आर्मी कैंप से भागे आर्मी जवान को बीती देर शाम को नगर के चौराहे स्थित होटल से हिरासत में लिया है।

नगर के चौराहे स्थित एक होटल में आर्मी जवान की लोकेशन मिलने के उपरांत कोतवाली पुलिस ने आर्मी टीम के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही कर होटल के कमरे से आर्मी जवान को इंसास रायफल के साथ हिरासत में ले लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़ा गया जवान बंगाल इंजीनियरिग का बताया जा रहा है,जो की वर्तमान में आसाम में तैनात था।सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल व गोलियां लेकर खटीमा भाग कर पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

आर्मी जवान से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार सेना के जवान चम्पावत जनपद का निवासी है।फिलहाल सेना का जवान आर्मी कैंप से भागकर खटीमा क्यों पहुंचा यह जांच का विषय है।लेकिन कोतवाली पुलिस ने मय सरकारी रायफल के साथ जवान को हिरासत में रख लिया है।जिसे अब सेना के अधिकारियों के सपुर्द किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

वही जवान को पकड़ने की कार्यवाही के दौरान खटीमा सीओ कोतवाल सहित भारी पुलिस फोर्स सहित सेना की टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page