खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है।खटीमा कोतवाली पुलिस व आर्मी टीम ने सूचना के आधार पर नगर के चौराहे स्थित एक होटल में रह रहे आर्मी कैंप से भागे सेना के जवान को अपनी हिरासत में लिया है।पुलिस टीम ने आर्मी कैंप से भागे आर्मी जवान को बीती देर शाम को नगर के चौराहे स्थित होटल से हिरासत में लिया है।
नगर के चौराहे स्थित एक होटल में आर्मी जवान की लोकेशन मिलने के उपरांत कोतवाली पुलिस ने आर्मी टीम के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही कर होटल के कमरे से आर्मी जवान को इंसास रायफल के साथ हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़ा गया जवान बंगाल इंजीनियरिग का बताया जा रहा है,जो की वर्तमान में आसाम में तैनात था।सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल व गोलियां लेकर खटीमा भाग कर पहुंचा था।
आर्मी जवान से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार सेना के जवान चम्पावत जनपद का निवासी है।फिलहाल सेना का जवान आर्मी कैंप से भागकर खटीमा क्यों पहुंचा यह जांच का विषय है।लेकिन कोतवाली पुलिस ने मय सरकारी रायफल के साथ जवान को हिरासत में रख लिया है।जिसे अब सेना के अधिकारियों के सपुर्द किया जायेगा।
वही जवान को पकड़ने की कार्यवाही के दौरान खटीमा सीओ कोतवाल सहित भारी पुलिस फोर्स सहित सेना की टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही।