नेशनल डेस्क- भारत की स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक अपने नाम कर कांस्य पदक कर लिया है। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराकर इतिहास रच दिया है।
वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। सिंधु के पदक के साथ ही भारत की झोली में भी दूसरा मेडल आ गया है।
रविवार को सिंधु के ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए हुए मैच में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को सीधे सेटों में 21-13 और 21-15 से हराया। 53 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु शुरू से ही चीनी खिलाड़ी पर हावी रहीं।सिंधु के ओलंपिक पदक जीतने की खबर के बाद भारत मे खुशी की लहर है।