बड़ी खबर: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीता कांस्य पदक,लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाडी बनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नेशनल डेस्क- भारत की स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक अपने नाम कर कांस्य पदक कर लिया है। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराकर इतिहास रच दिया है।

वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। सिंधु के पदक के साथ ही भारत की झोली में भी दूसरा मेडल आ गया है।

रविवार को सिंधु के ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए हुए मैच में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को सीधे सेटों में 21-13 और 21-15 से हराया। 53 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु शुरू से ही चीनी खिलाड़ी पर हावी रहीं।सिंधु के ओलंपिक पदक जीतने की खबर के बाद भारत मे खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page