बड़ी खबर:उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से टूटा नहर का तटबंध,सड़क पानी के आवेग में बही,किसानों की जमीन को भारी नुकसान,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देखे नहर के तटबंध टूटने का एक्सक्लूसिव वीडियो

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा के चकरपुर लाल कोठी इलाके में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नहर के तटबंध टूटने का मामला सामने आ रहा है।पूरे मामले के अनुसार खटीमा के चकरपुर लालकोठी इलाके में मुख्य शारदा नहर से सिंचाई हेतु निकलने वाले शारदा पोषक नहर में जहां सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ा गया था। वहीं नहर में पानी छोड़े जाने के बाद नहर का पानी लाल कोठी के पास सायफन में लगातार रिस रहा था। इसकी शिकायत कई बार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जेई व अन्य कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई थी। लेकिन लगातार नहर से रिस रहे पानी को सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बंद नहीं किया गया। जिसका परिणाम यह हुआ शुक्रवार को दिन के समय जिस स्थान पर नहर का पानी रहा था वहां पर नहर के तटबंध तोड़कर पानी किसानों के खेतों में बह गया।वही नहर के तटबंध टूटने से मुख्य हाइवे से आने वाली सड़क भी पानी के साथ बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

नहर के पानी के द्वारा अचानक तटबंध तोड़े जाने की सूचना पर से स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया। नहर के तटबंध टूट जाने की सूचना उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। जिसके बाद लालकोठी मुख्य नहर के फाटक बंद कर नहर में छोड़े गए पानी को बंद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

वही शारदा पोषक नहर के तटबंध के टूट जाने के बाद स्थानीय किसान बबलू धामी की दो से ढाई एकड़ जमीन जहां पानी के आवेग में बह गई। वही कई किसानों के खेतों में नहर का पानी भी घुस गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल सूचना पर तहसील खटीमा के अधिकारियों ने भी मौके का मुयायना किया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता के चलते किसानों को हुए नुकसान के बाद स्थानीय किसानों में भारी आक्रोश है। नद्दना मुख्य हाईवे से लाल कोठी जाने वाले सड़क मार्ग के बह जाने से भी स्थानीय लोगों के आवागमन प्रभावित हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की नहर से तटबंध टूटने के बाद किसानों को हुए नुकसान पर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles