एसओजी चम्पावत के हेड कांस्टेबल मतलूब खान रहे स्मैक बरामदगी के मुख्य सूत्रधार
करोडों की अवैध स्मैक बरामद कर चम्पावत पुलिस ने बनाया प्रदेश भर में रिकॉड,
एसपी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में लगातार नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही चंपावत पुलिस
चंपावत(उत्तराखंड)- मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने के निर्देशों को पूर्ण रूप से आत्मसात कर चम्पावत पुलिस ने नशे को जनपद से पूर्ण समाप्त करने के अपने अभियान में एक सफलता को ओर अपने गुड वर्क में जोड़ दिया है।चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में बनबसा थाना पुलिस व एसओजी यूनिट ने प्रदेश भर में पुलिस द्वारा सीजर की गई स्मैक के रिकॉड को ब्रेक किया है।पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश निवासी एक स्मैक तस्कर के पास से करोड़ों की कीमत की 605 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में एसओजी टीम,एएनटीएफ व बनबसा पुलिस संयुक्त रूप से शामिल रहे।लेकिन चंपावत जनपद सहित उत्तराखंड प्रदेश की इस रिकॉड स्मैक बरामदगी में एसओजी चम्पावत के हेड कांस्टेबल मतलूब खान की अहम भूमिका रही।जिनकी बेहतरीन पुलिसिंग के चलते उत्तर प्रदेश का स्मैक तस्कर 605ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस टीम द्वारा दबोचा जा सका।
चंपावत जनपद पुलिस की नशे के खिलाफ इस बड़ी सफलता पर जनपद मुख्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बताया की
ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लगातार जनपद पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।इसी क्रम में 19 अगस्त को थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत एस.ओ.जी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस के संयुक्त अभियान में चैकिंग के दौरान गढीकोट – नेपाल कच्चे मार्ग पर मोटर साईकिल नं0 UP 27AD 7826 बजाज CT 100 में जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला शहाजहाँपुर को 605 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा बरामद स्मैक पुलिस टीम द्वारा प्रदेश भर में अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी है।वही उक्त मामले में बनबसा थाने में आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ मु0अ0सं0 82/2023 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी तस्कर ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में उसका भाई मान सिह बिलसन्डा ,शाहबाद,हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरफ्तार होने के बाद मेरे द्वारा स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी । मैने यह सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा है इसलिये मेने इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुइ स्मैक को आज नेपाल राष्ट्र को बेचने हेतु जा रहा था तो पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी देवेंद्र पींचा ने भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार व पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरने द्वारा 10 हजार रुपये नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बताया कि जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चंपावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रो व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओ को मोटिंवेट किया जा रहा है तथा नशे के दुष्परिणोमो को बताते हुए नशे से दूर रहने हेतु लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही युवाओ को नशे का मार्ग छोडकर खेल कुद आदि रचनात्मक कार्यो की तरफ मोडने के प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा नशे की तस्करी कर युवाओ की भविष्य खराब करने वाले नशे के तस्करो के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में नशे के विरूद्ध चम्पावत पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा सभी जनपद वासियो से एसपी पींचा द्वारा अपील गई कि नशे से सम्बन्धित कोई भी सूचना/शिकायत हो तो जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन न0 112.9411112984, 05965230607 पर सूचना दे सकते है।साथ ही नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में आमजन भी अपनी सहभागिता निभा सकता है।
करोड़ों की स्मेक के साथ यूपी निवासी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा, उ0 नि0 सुरेंद्र सिंह खड़ायत SOG,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट ,उ0 नि0 ललित पाण्डेय SOG ,HC मतलूब खान SOG/ANTF, HC गणेश सिंह SOG/ANTF, HC जगवीर सिंह , HC संजय शर्मा,का0 नवल किशोर SOG,का0 सूरज कुमार SOG, का0 विनोद जोशी सर्विलांस, का0 गिरीश भट्ट सर्विलांस, का0 सद्दाम हुसैन सर्विलांस शामिल रहे।