अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,12 युवक व 11 युवतियों को किया गिरफ्तार,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने छापेमार अभियान चला एक होटल से देह व्यापार में लिप्तता के आरोप 12युवक व 11 युवतियों को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में अनैतिकदेह व्यापार रोकथाम को लेकर पूर्व में भी कई आरोपियों पर जहां पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। वही एक बार फिर 14 मई 2022 को एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में थाना कुंडा पुलिस एवं जनपद उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में सरवरखेड़ा स्थित होटल पैराडाइज से 12 युवक एवं 11 युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव,राज्य की प्रमुख उपलब्धियों की मुख्यमंत्री ने दी जानकारी,राज्य के विकास के लिए अगले 25 वर्षों के लिए नया रोडमैप बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री

इस प्रकरण में होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी की अपराध में संलिप्तता भी पुलिस जांच में सामने आई है। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।साथ ही पकड़े गए युवक युवतियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने छापेमार कार्यवाही के दौरान बरामद की है । पकड़ी गई युवतियों में से दो युवतियां नाबालिक है जिनसे उनकी माता ही देह व्यापार का कार्य करवाती थी ।इन दोनों नाबालिग युवतियों को उचित अभिरक्षा में दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,1454 विद्यार्थियों को उपाधि की गई प्रदान

जबकि इस प्रकरण के संबंध में थाना कुंडा पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकड़े गए सभी व्यस्क अभियुक्तों को पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles