बीजेपी मंडल महामंत्री की डंपर खड़ा करने पर गोली मारकर हत्या,जाने कहा हुई खूनी वारदात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।ताजा मामला पंतनगर के शांतिपुरी नम्बर 3 क्षेत्र का है। जहां पर खनन डंपर खड़ा करने के विवाद के चलते एक व्यक्ति ने भाजपा मण्डल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी है।परिजन गोलीकांड के बाद कार्की को द मेडिसिटी अस्पताल गये,जहाँ चिकित्सको उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा सत्रह मील पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों ने प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती हल्दी घेरा को बनाया अपना निशाना,स्कूल में ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी

खनन विवाद में हुए गोलीकांड की वारदात की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी की माने तो संदीप कार्की और ललित मेहता का पूर्व में खनन को लेकर कुछ विवाद हुआ था।बताया जा रहा है कि संदीप कार्की के घर की बगल से खेत के बराबर से रास्ता है जिस पर डम्पर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था।संदीप कार्की ललित मेहता से डम्पर खड़ा करने लिए मना करता था कहीं और खड़ा करने को कहता था।इसी को।लेकर आज संदीप और ललित के मध्य विवाद हुआ ,और ललित ने संदीप को गोली मार दी।जब संदीप को गोली मारी गयी तब संदीप के परिजन भी वही मौजूद थे।गोली लगने के बाद घायल अवस्था मे परिजन निजी अस्पताल द मेडिसिटी ले गये,जहाँ डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और मामले संजीदगी को देखते हुए पंतनगर,दिनेशपुर,एसओजी,गदरपुर की।पुलिस फोर्स को बुलाकर पंतनगर में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए लगाया गया है।एसएसपी कहा कि पहली प्राथमिकता मुख्य आरोपी ललित मेहता को गिरफ्तार करना है।इसके लिए पुलिस की कई टीमें काम पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles