सीएम की विधानसभा खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही पकड़ा टीएचआर में घटतौली का खेल,तहसीलदार ने सामान सीज कर जांच की शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त विधानसभा खटीमा नगर के वार्ड नम्बर 7 से 11 के आगनबाड़ी केंद्र में बंटने वाले टेक होम राशन में शुक्रवार को घटतौली का मामला सामने आया है।भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री गौरव सोनकर ने वार्ड वासियों के साथ इस मामले को पकड़ा है।मौके पर नोनिहालो व गर्भवती महिलाओं को बंटने वाले पोषक आहार में कई सामानों में घटतौली पाई गई।जिसके बाद गौरव सोनकर ने इस मामले की शिकायत खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट से की है।एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली ने आंगनबाड़ी केंद्र में पहुँच घटतौली के सामान को जांच उपरांत सीज कर इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है।जबकि इस मामले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री गौरव सोनकर का एसडीएम खटीमा से शिकायत के दौरान बहस का वीडियो भी सामने आया है।

Advertisement

वही टेक होम राशन में घटतौली के इस पूरे मामले में खटीमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी तहसीलदार से जांच उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र में मिल निष्पक्ष जांच की मांग की है।कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर व्यापारमंडल खटीमा अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने मौके पर पहुँच टीएचआर घटतौली मामले में सख्त कार्यवाही करने की बाद कही है।जबकि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने खटीमा में नोनिहालो व गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बंटने वाले पोषक आहार में घटतौली व दोयम दर्जे की खाद्य सामग्री पर कांग्रेस द्वारा सख्त रुख अपनाने की बात कही है।उनके अनुसार व प्रशासन से मांग करते है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच हो।साथ ही दोषियों पर कार्यवाही हो।

Advertisement

जबकि दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता गौरव सोनकर वार्ड वासी बाबा नंदलाल गिरी ने खटीमा तहसील पहुँच उक्त घटतौली मामले में जांच कर सख्त कार्यवाही की बात कही है।जबकि तीन दिन पहले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री व भाजपा नेता नीरज रस्तोगी द्वारा अन्य कार्यकर्ताओ व महिलाओं के साथ तहसील खटीमा में प्रदर्शन कर वर्ष 2019 अगस्त माह में घटतौली के मामले की जांच पर अभी तक कार्यवाही ना होने पर जोरदार प्रदर्शन कर खटीमा आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की थी।वही अब एक बाद फिर टीएचआर में घटतौली के मामले ने खटीमा में तूल पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

आखिर क्यों नही हो पाती टीएचआर वितरण अनियमितताओं के मामलों में कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

खटीमा में लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नोनिहालो व गर्भवती महिलाओं को बंटने वाले टेक होम राशन वितरण में अनियमिताओं के मामले सामने आ चुके है।लेकिन आज तक किसी भी मामले में बाल विकास विभाग हो या स्थानीय प्रशासन ने राशन वितरण डीलर या आगनबाड़ी के किसी भी कर्मचारी पर कार्यवाही नही की है।जबकि लगातार विभिन्न माध्यमो से वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी की शिकायतें सम्बंधित विभाग व प्रशासन को लाभार्थियों के तरफ से की जाती रही है।अगस्त 2019 में भी खटीमा मझरा निवासी कमल उपरारी द्वारा भी स्वयं के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले राशन में घटतौली की शिकायत की गई थी।लेकिन आज तक उक्त मामले में जांच उपरांत कोई भी कार्यवाही सामने नही आ पाई है।जबकि पूर्व में बिचई गांव में भी घटतौली का मामला सामने आ चुका है।जिसकी शिकायत स्वयं शिकायत कर्ता ने बाल विकास विभाग के जिले के उच्च अधिकारी से की थी।लेकिन उक्त मामले में भी कुछ भी नही हो पाया।जबकि उक्त सारे मामलों में नगर के एक राशन डीलर का नाम ही चर्चाओं में रहा जो कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन सप्लाई का कार्य करता है।लेकिन राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ की वजह से नोनिहालो के हकों पर डाका डालने के इस खेल में कोई भी कार्यवाही सामने आज तक सम्बंधित विभाग या प्रशासन की सामने नही आ पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

बहरहाल टेक होम राशन में घटतौली के मामले ने एक बार फिर खटीमा में जोर पकड़ा है।जिस मामले में शुक्रवार को सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों ही दलों के लोगो ने प्रशासन के समक्ष निष्पक्ष व कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर अपनी मांग रखी है।बस देखना अब यह होगा कि उक्त मामले में भी कोई कार्यवाही सामने आ पाती है या नही।या हर बार की तरह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

One Comment

  1. बहुत बढ़िया दाज्यू….आप इस खबर पर जांच पूरी होने तक बने रहे…. मेरे वाले प्रकरण मैं अभी तक इनकी जांच रिपोर्ट तक नही आई है कार्यवाही तो दूर को बात है। उक्त कार्यवाही का जब मैं वीडियो बना राह था तब तत्कालीन sdm निर्मल बिष्ट ने उल्टा मेरे से वीडियो बन्द करने नही तो कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी…
    लेकि प्रशासन का खेल इतना निराला है जो खाद्य विभाग का सेम्पलिंग रिपार्ट महज कुछ महीनों माओ आना था वो आज तक नही आई…न ही कोई कार्यवाही हुई…ऐसा ही राह तो इस बात को सीधे मुख्यमंत्री के संज्ञान मैं लाने को सख्त आवश्यक्ता है…..

    कमल उपरारी।।।मझरा फार्म ।। 9917052719

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *