बीजेपी नेता शंकर सिंह कोरंगा ने बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी का निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(उत्तराखंड)- आगामी 2022 विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं बिजली,सड़क,स्वास्थ्य व परिवहन व्यवस्थाओं सहित विकास कार्यों को लेकर धरातल पर भाजपा नेता संजीदा होने लगे हैं।आमजन को सही व्यवस्थाएं मयस्सर हो इसके लिए भाजपा नेताओं के सूबे की सभी विधानसभाओं में निरीक्षण का दौर जारी हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता शंकर सिंह कोरंगा ने बेस अस्पताल हल्द्वानी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन में पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी,285 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार,9 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

कोरंगा ने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां हैं उनके बारे में उन्हें लिखित रूप से दें।अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होनी के निर्देश दिए। शंकर सिंह कोरंगा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनता के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई गई है।कोरंगा अपने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कई वार्डो व जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।कोरंगा ने वार्ड कक्ष में जाकर माताओं और बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: 57 वाहिनी एसएसबी भारत नेपाल सीमा थपलियालखेड़ा में स्थापित करेगी नई सीमा चौकी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत एसडीओ वन विभाग व कमांडेंट एसएसबी के मध्य हुआ हस्तांतरण सम्पन्न,भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा ओर होगी पुख्ता

उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में जो कमी है और उनमें सुधार किया जायेगा। उस संबंध में अस्पताल प्रशासन उन्हें लिखित रूप से उपलब्ध कराएं। समस्याओं को प्रमुखता से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष रखा जाएगा ।इस अवसर पर अन्य भाजपा कार्यकर्ता व अस्पताल प्रबंधन के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन में पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी,285 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार,9 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles