बीजेपी नेता शंकर सिंह कोरंगा ने बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी का निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा


हल्द्वानी(उत्तराखंड)- आगामी 2022 विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं बिजली,सड़क,स्वास्थ्य व परिवहन व्यवस्थाओं सहित विकास कार्यों को लेकर धरातल पर भाजपा नेता संजीदा होने लगे हैं।आमजन को सही व्यवस्थाएं मयस्सर हो इसके लिए भाजपा नेताओं के सूबे की सभी विधानसभाओं में निरीक्षण का दौर जारी हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता शंकर सिंह कोरंगा ने बेस अस्पताल हल्द्वानी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


कोरंगा ने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां हैं उनके बारे में उन्हें लिखित रूप से दें।अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होनी के निर्देश दिए। शंकर सिंह कोरंगा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनता के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई गई है।कोरंगा अपने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कई वार्डो व जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।कोरंगा ने वार्ड कक्ष में जाकर माताओं और बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में जो कमी है और उनमें सुधार किया जायेगा। उस संबंध में अस्पताल प्रशासन उन्हें लिखित रूप से उपलब्ध कराएं। समस्याओं को प्रमुखता से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष रखा जाएगा ।इस अवसर पर अन्य भाजपा कार्यकर्ता व अस्पताल प्रबंधन के लोग मौजूद रहे।
