टनकपुर में भाजपा नेता के परिजन आखिर क्यों कोतवाली के चक्कर काटने को हो रहे मजबूर,क्यों नही सुन रही टनकपुर पुलिस उनकी गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में बीते शुक्रवार को नायकगोठ में दो पक्षों में हुए विवाद के चलते हुई मारपीट के बाद टनकपुर कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।वही टनकपुर के भाजपा नेता दीपक विट्ठल को इस मामले में पकड़ जेल भी भेज दिया था।लेकिन दूसरे पक्ष पर टनकपुर पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तारी की कार्यवाही ना किए जाने के चलते अब दीपक विट्ठल के परिजन टनकपुर कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूत हो गए है।लेकिन परिजनो के अनुसार पुलिस उनकी गुहार नही सुन रही है।भाजपा नेता के परिजन अब पुलिस पर दूसरे पक्ष को जानबूझ कर गिरफ्तार ना करने का आरोप लगा रहे है ताकि दूसरा पक्ष गिरफ्तारी से बचने हेतु कोर्ट से स्टे ले आए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोहियाहेड खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय युवाओं से किया संवाद,युवाओं ने प्रदेश में। पारदर्शी प्रतियोगी परीक्षा आयोजन पर सीएम का जताया आभार

हम आपको बता दे की भाजपा नेता दीपक बिट्ठल की गिरफ़्तारी के बाद परिजन और समर्थक कई बार टनकपुर पुलिस से दूसरे पक्ष की गिरफ़्तारी की मांग कोतवाली में पहुंच कर चुके है। साथ ही दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष को ही गिरफ्तार कर जेल भेजने पर टनकपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लगा रहे है l

वही बात टनकपुर कोतवाली पुलिस की करी जाए तो पुलिस ने इस पूरे मारपीट प्रकरण में जहां एक पक्ष के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 307 234, 506, 452, 354, 504, 506, और 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दीपक को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,तो वहीं दीपक बिट्ठल की माँ हीरादेवी की तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के नौ लोगो के विरुद्ध धारा 147, 148, 150, 504, 506, 307 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की बात कही जा रही है।साथ ही सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा व कोतवाल हरपाल सिंह मामले की जांच की अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही का विट्ठल के परिजनो को आश्वासन दे चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व की तैयारी हेतु जिलाधिकारी देहरादून ने ली बैठक, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,नारी शक्ति, सुशासन, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

लेकिन इस प्रकरण के आठ दिन बीत जाने के बावजूद दूसरे पक्ष पर दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी ना किए जाने पर टनकपुर पुलिस पर दीपक विट्ठल के परिजन मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे है।टनकपुर पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में जेल भेजे गए भाजपा नेता दीपक विट्ठल की बड़ी बहन संध्या टनकपुर पुलिस पर दूसरे पक्ष पर की गिरफ्तारी जानबूझ कर सिर्फ इसलिए ना किए जाने का आरोप लगा रही है।ताकि मुकदमा दर्ज किए जाने के बावजूद खुलेआम घूम रहे दूसरे पक्ष के लोग हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे ले आए।संध्या के अनुसार पुलिस की न्याय संगत कार्यवाही तब होती जब पुलिस दोनो पक्षों के खिलाफ समान कार्यवाही करती।लेकिन ऐसा टनकपुर पुलिस द्वारा फिलहाल नही किया जा रहा है।जिसके चलते वह लोग लगातार पुलिस से दूसरे पक्ष को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।साथ ही अपनी गुहार टनकपुर कोतवाल सीओ व जिले के एसपी से लगा चुके है।लेकिन उन्हें अभी तक टनकपुर पुलिस की कार्यप्रणाली से मायूसी ही हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद,इस वर्ष रिकॉर्ड ₹ 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles